Indian Cricket Fans का जीता इस पाकिस्तानी लड़की ने दिल, बीसीसीआई से कर ऐसी मज़ेदार अपील - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Indian Cricket Fans का जीता इस पाकिस्तानी लड़की ने दिल, बीसीसीआई से कर ऐसी मज़ेदार अपील

एशिया कप 2018 का सबसे हाई वोल्टेज मैच भारत और पाकिस्तान के बीच बुधवार को खेला गया था।

एशिया कप 2018 का सबसे हाई वोल्टेज मैच भारत और पाकिस्तान के बीच बुधवार को खेला गया था। उस मैच में भारत ने पाकिस्तान को उनके ही घर में आठ विकेटों से करारी मात दे दी।

AP9 19 2018 000212B

इस मैच में कई नए रिकॉर्ड बने और टूटे भी हैं। लेकिन मैदान में कुछ ऐसा हो गया जिसे देखकर करोड़ों Indian Cricket Fans में एक धड़क सी उठ गई। और उन सबने बीसीसीआई से एक खास अपील कर डाली।

इस हसीना ने जीता करोड़ों Indian Cricket Fans का दिल

Pak girl 4

बता दें कि मैच के दौरान ब्रॉडकास्टर के कैमरे में एक पाकिस्तान की खूबसूरत हसीना का चेहरा दिखा। जिसे देखकर Indian Cricket Fans के दिलों में बस गई हैं।

Untitled 6 7

उस हसीना की खूबसूरती को देखकर फैंस तो यह कह रहे हैं कि भारत ने तो सिर्फ पाकिस्तान को हराकर मैच पर कब्जा किया हैं लेकिन उसने भारतीय क्रिकेट फैंस के दिल, दिमाग, किडनी और गुर्दे सब पर अपना हक सा जमा लिया है।

सोशल मीडिया पर हो रही है बीसीसीआई से अपील

सोशल मीडिया पर अब उस लड़की की तस्वीरों के साथ तरह-तरह की अपील हो रही है। फैंस ने तो यह कह दिया कि पाकिस्तान के साथ ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने और आईपीए में ऐसी ही पाकिस्तानी फैंस को बुलाने की अपील बीसीसीआई से की है।

https://twitter.com/mannkakhiladi/status/1043128436867325952

https://twitter.com/Sassy_Soul_/status/1043228390822535168

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक यूजर्स ने लिखा, जब पाक कोई भी शॉट मार रहा था या किसी को आउट कर रहा था.. भारत के लोग खुश हो रहे थे पाक के लिए नही…इस बंदी की खुशी को देख कर.. ।

फैंस कर रहे हैं भारत और पाकिस्तान के मैैच का

https://twitter.com/SaifManager/status/1042458645592629253

गौरतलब हो कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला 8 विकेट से से जीता। इस मुकाबले के बाद अब दोनों टीमों की टक्कर की उम्मीद 23 सितंबर को सुपर-4 में फिर से की जा रही है।

अब भारतीय फैंस को मैच से ज्यादा इस पाकिस्तानी हसीना की एक झलक पाने का बेसब्री से इंतजार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।