चेतेश्वर पुजारा ने खेली शतकीय पारी तो पिता-पत्नी जूझ रहे थे इस बड़ी मुसीबत से - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चेतेश्वर पुजारा ने खेली शतकीय पारी तो पिता-पत्नी जूझ रहे थे इस बड़ी मुसीबत से

जब मैदान में एक खिलाड़ी खेलने आता है तो उस समय वह सिर्फ अपने देश केलिए सोचता है

जब मैदान में एक खिलाड़ी खेलने आता है तो उस समय वह सिर्फ अपने देश केलिए सोचता है और देश का मान-सम्मान बढ़ाने के लिए सोचता है। वह अपनी निजी जिंदगी की सारी मुसीबतों को मैदान बाहर छोड़ कर आता है। वह खिलाड़ी उस समय सिर्फ अपने खेल पर ही ध्यान देता है जिससे की वह अच्छा खेल सके और अपने देश का प्रतिनिधत्व अच्छे से कर सके।

1546669119 kuldeep

बता दें जो खिलाड़ी अपनी जिंदगी की मुसीबतों को भुलाकर अपने खेल को शानदार तरीके से खेलता है तो उस खिलाड़ी केलिए लोगों के दिल में प्यार और सम्मान और भी बढ़ जाता है। आप भी सोच रहे होंगे कि आज हम आपसे ऐसी बातें क्यों कर रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा ही काम भारतीय टीम के महान खिलाड़ी ने किया है।

Cheteshwar Pujara right stands with his captain Virat Kohli after his teams 31 run win over Australia to win the first cricket test in Adelaide

 भारतीय टीम के दिग्गज खिलाडिय़ों में से एक चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच में 193 रनों की शानदार पारी खेली है और भारत का नाम और बढ़ाया है। तो वहीं दूसरी तरफ उनके पिता और पत्नी एक मुसीबत से जूझ रहे थे।

पुजारा खेल रहे थे शानदार पारी तो पिता-पत्नी जूझ रहे थे इस परेशानी से

pujara 2

भारतीय टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है। पुजारा ने अब तक इस सीरीज में तीन शतक लगाए हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने हैं।

cheteshwar pujara

बता दें कि सिडनी टेस्ट में जब पुजारा शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे तो उस समय उनके पिता और उनके इकलौते कोच अरविंद पुजारा मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती थे और पुजारा की पत्नी पूजा पिता की बीमारी के बारे में डॉक्टर्स से चर्चा कर रहीं थीं। खबरों के अनुसार सिडनी टेस्ट के पहले दिन शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनकी पत्नी पूजा पिता के साथ मुंबई में अस्पताल जा रहीं थीं।

पिता को हुआ पुजारा पर गर्व

arv

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चेतेश्वर पुजारा के पिता दिल की बीमारी से जूझ रहे हैं। उस बीमारी के चलते वह राजकोट से मुंबई इलाज करवाने आए हैं। पुजारा के पिता अरविंद पुजारा की एक खास बात ये है कि वह खुद भी रणजी क्रिकेट खेल चुके हैं। खबरों के अनुसार अरविंद पुजारा का मुंबई के एक अस्पताल में गुरुवार को जांच हो रही थी लेकिन उनका पूरा ध्यान अपनी बीमारी पर नहीं बल्कि पुजारा के खेल पर था।

Pujara BCCI

वह बार-बार पुजारा के स्कोर की अपडेट जान रहे थे। चेतेश्वर पुजारा के पिता ने कहा कि, मैं लोगों से सुन रहा था कि कैसे दुनिया भर में पुजारा की तारीफ हो रही है। अगर किसी के मन में पुजारा की बल्लेबाजी को लेकर कोर्ई शक होगा तो वह अब इस पारी को देखने के बाद दूर हो गया होगा। मैं अब अपस्ताल से घर जाकर उसकी बल्लेबाजी के रिकॉर्डस देखूंगा।

पुजारा और पंत ने खेली शतकीय पारी

1546585453 pant pujara 1

भारतीय टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने सिडनी मैच में 193 रनों की शानदार पारी खेली है तो वहीं विकेटकीपर ऋषभ पंत ने भी नाबाद 159 रनों की शतकीय पारी खेली है जिसकी वजह से भारतीय टीम ने पहली पारी में 622 रन बनाए हैं। भारत ने अपनी पारी 622 पर घोषित कर दी थी।

91055eb2e6d6e5ecd14963cc3df99502

ऑस्ट्रेलिया टीम इसके जवाब में बल्लेबाज करने उतरी तो उसकी शुरूआत तो अच्छी रही लेकिन टीम के मध्यक्रम ने एक बार फिर से निराश किया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 236 रन ही बनाए हैं।

यहां भी पढ़ें- 150 रन पूरे करते ही चेतेश्वर पुजारा ने ये नया रिकॉर्ड किया अपने नाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।