जब मैदान में एक खिलाड़ी खेलने आता है तो उस समय वह सिर्फ अपने देश केलिए सोचता है और देश का मान-सम्मान बढ़ाने के लिए सोचता है। वह अपनी निजी जिंदगी की सारी मुसीबतों को मैदान बाहर छोड़ कर आता है। वह खिलाड़ी उस समय सिर्फ अपने खेल पर ही ध्यान देता है जिससे की वह अच्छा खेल सके और अपने देश का प्रतिनिधत्व अच्छे से कर सके।
बता दें जो खिलाड़ी अपनी जिंदगी की मुसीबतों को भुलाकर अपने खेल को शानदार तरीके से खेलता है तो उस खिलाड़ी केलिए लोगों के दिल में प्यार और सम्मान और भी बढ़ जाता है। आप भी सोच रहे होंगे कि आज हम आपसे ऐसी बातें क्यों कर रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा ही काम भारतीय टीम के महान खिलाड़ी ने किया है।
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाडिय़ों में से एक चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच में 193 रनों की शानदार पारी खेली है और भारत का नाम और बढ़ाया है। तो वहीं दूसरी तरफ उनके पिता और पत्नी एक मुसीबत से जूझ रहे थे।
पुजारा खेल रहे थे शानदार पारी तो पिता-पत्नी जूझ रहे थे इस परेशानी से
भारतीय टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है। पुजारा ने अब तक इस सीरीज में तीन शतक लगाए हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने हैं।
बता दें कि सिडनी टेस्ट में जब पुजारा शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे तो उस समय उनके पिता और उनके इकलौते कोच अरविंद पुजारा मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती थे और पुजारा की पत्नी पूजा पिता की बीमारी के बारे में डॉक्टर्स से चर्चा कर रहीं थीं। खबरों के अनुसार सिडनी टेस्ट के पहले दिन शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनकी पत्नी पूजा पिता के साथ मुंबई में अस्पताल जा रहीं थीं।
पिता को हुआ पुजारा पर गर्व
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चेतेश्वर पुजारा के पिता दिल की बीमारी से जूझ रहे हैं। उस बीमारी के चलते वह राजकोट से मुंबई इलाज करवाने आए हैं। पुजारा के पिता अरविंद पुजारा की एक खास बात ये है कि वह खुद भी रणजी क्रिकेट खेल चुके हैं। खबरों के अनुसार अरविंद पुजारा का मुंबई के एक अस्पताल में गुरुवार को जांच हो रही थी लेकिन उनका पूरा ध्यान अपनी बीमारी पर नहीं बल्कि पुजारा के खेल पर था।
वह बार-बार पुजारा के स्कोर की अपडेट जान रहे थे। चेतेश्वर पुजारा के पिता ने कहा कि, मैं लोगों से सुन रहा था कि कैसे दुनिया भर में पुजारा की तारीफ हो रही है। अगर किसी के मन में पुजारा की बल्लेबाजी को लेकर कोर्ई शक होगा तो वह अब इस पारी को देखने के बाद दूर हो गया होगा। मैं अब अपस्ताल से घर जाकर उसकी बल्लेबाजी के रिकॉर्डस देखूंगा।
पुजारा और पंत ने खेली शतकीय पारी
भारतीय टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने सिडनी मैच में 193 रनों की शानदार पारी खेली है तो वहीं विकेटकीपर ऋषभ पंत ने भी नाबाद 159 रनों की शतकीय पारी खेली है जिसकी वजह से भारतीय टीम ने पहली पारी में 622 रन बनाए हैं। भारत ने अपनी पारी 622 पर घोषित कर दी थी।
ऑस्ट्रेलिया टीम इसके जवाब में बल्लेबाज करने उतरी तो उसकी शुरूआत तो अच्छी रही लेकिन टीम के मध्यक्रम ने एक बार फिर से निराश किया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 236 रन ही बनाए हैं।