युवा खिलाड़ी Rishabh Pant के मुरीद हुए पूर्व दिग्गज विकेटकीपर, कहा- भविष्य उज्ज्वल है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

युवा खिलाड़ी Rishabh Pant के मुरीद हुए पूर्व दिग्गज विकेटकीपर, कहा- भविष्य उज्ज्वल है

भारत और इंग्लैंड के बीच में टेस्ट सीरीज का चौथा मैच खेला जाना है। इस सीरीज का तीसरा

भारत और इंग्लैंड के बीच में टेस्ट सीरीज का चौथा मैच खेला जाना है। इस सीरीज का तीसरा मैच जो नॉटिंघम में खेला गया था उस मैच में भारत की तरफ से युवा बल्लेबाज Rishabh Pant ने अपने टेस्ट कैरियर का आगाज किया था।

1 179

उस टेस्ट में ऋषभ पंत ने अपने अच्छे प्रदर्शन से दिग्गज खिलाडिय़ों को प्रभावित किया है। बता दें कि पूर्व भारतीय विकेटकीपर्स पंत के प्रदर्शन को लेकर भविष्य के लिए काफी आश्वस्त हैं।

Rishabh Pant की इन दो पूर्व विकेटकीपर्स ने कि जमकर तारीफ

Screenshot 14 10

बता दें कि भारत के पूर्व विकेटकीपर्स फारुख इंजीनियर और सैयद किरमानी ने युवा विकेटकीपर Rishabh Pant के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की है और कहा कि दिल्ली के इस खिलाड़ी का भविष्य बहुत ही उज्जवल है। पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में अच्छा पदार्पण किया और विकेटकीपर के रुप में अच्छी छाप छोड़ी है।

2 161

फारुख इंजीनियर ने कहा, ‘‘Rishabh Pant में काफी संभावनाएं हैं और वह बेहद चपल भी है। महेंद्र सिंह धोनी को देखकर मुझे अपने पुराने दिनों की याद आयी थी और पंत ने भी मेरी पुरानी यादें ताजा कर दी। पंत का भविष्य उज्ज्वल है।’’

3 131

किरमानी ने उनकी हां में हां मिलाते हुए कहा कि पंत लंबे समय तक टीम को अपनी सेवाएं दे सकता है। सैयद किरमानी ने कहा, ‘‘वह प्रतिभाशाली खिलाड़ी है और उसका सही समय पर टीम में चयन किया है। उसका आत्मविश्वास और रवैया शानदार है। वह और पृथ्वी शॉ काफी प्रतिभाशाली हैं।’’

राहुल द्रविड़ ने Rishabh Pant को तीनों फॉर्मट में खिलाने के लिए कहा

4 113

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और अंडर 19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने भी ऋषभ पंत की बहुत तारीफ की थी। द्रविड़ ने पंत की बल्लेबाजी की सराहना करते हुए तीनों फॉर्मेट में उनको उपयुक्त खिलाड़ी बताया था।

5 98

ऋषभ पंत को टेस्ट टीम में जगह मिलने के बाद द्रविड़ ने कहा था उसने दिखाया है कि वो अलग तरह से बल्लेबाजी कर सकता है। उसके पास अलग तरह से बल्लेबाजी करने का स्वभाव और कौशल है।

नॉटिंघम टेस्ट में Rishabh Pant ने बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग में किया अच्छा प्रदर्शन

6 74

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम मैच में Rishabh Pant ने अपने टेस्ट कैरियर के पहले मैच की पहली पारी में छक्का लगाकर अपना खाता खोला था। तो वहीं विकेट के पीछे की बात करें तो उनका प्रदर्शन शानदार रहा था उन्होंने कुल सात कैच पकड़े थे।

7 54

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।