भारत और आस्ट्रेलिया के बीच यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन पदार्पण करने वाले सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के नाम रहा। चेतेश्वर पुजारा ने भी अपने हाथ दिखाए। इन दोनों की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 89 ओवरों में दो विकेट खोकर 215 रन बनाए।
बुधवार को दिन का खेल खत्म होने पर पुजारा 66 रन बनाकर खेल रहे थे। उनके साथ कप्तान विराट कोहली 47 रन बनाकर क्रीज पर हैं। कोहली ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। भारत ने इस मैच में नई सलामी जोड़ी को आजमाया। मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरुआत करने आए हनुमा विहारी ने धैर्य के साथ शुरुआत की।
तेज गेंदबाज ने 123 के कुल स्कोर पर मयंक को विकेट के पीछे टिम पेन के हाथों कैच कराया। कमिंस की लेग स्टम्प पर पटकी गई गेंद मयंक के ग्लव्स को छूती हुई पेन के दस्तानों में जा समाई। मयंक अग्रवाल ने अपनी शानदार पारी में 161 गेंदें खेली जिनमें से आठ पर चौके और एक पर छक्का मारा। उन्होंने 76 रन बनाए। मयंक के आउट होते ही चायकाल की घोषणा कर दी गई।
मयंक अग्रवाल के डेब्यू मैच में ये शानदार पारी खेलने पर क्रिकेट फैंस में एक तरफ जहाँ जोश भर आया है वहीँ के एल राहुल के लिए फैंस ने इस पारी को खतरे की घंटी बताकर खूब ट्रोल भी किया।
आपको बता दें के एल राहुल ऑस्ट्रेलिया दौरे की इस टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में खिलाये गए और उन्होंने दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में मुश्किल से 48 रन बना पाए है। अब मयंक अग्रवाल की इस शानदार पारी से आने वाले टेस्ट मैचों में राहुल की वापसी तो नहीं हो पायेगी।
क्रिकेट फैंस ने साथ ही कहा की ये पारी शायद के एल राहुल के टेस्ट करियर का ही अंत ना करा दें। साथ ही कई लोगों ने सोशल मीडिया पर के एल राहुल को ये सलाह दी की वो मॉडलिंग छोड़कर खेल पर ध्यान दें तो ज्यादा बेहतर होगा।
मयंक अग्रवाल की पारी के बाद उनकी तारीफ में जहाँ तारीफ के पुल बांधे जा रहे है वहीँ लोग ये कहते भी दिखाई दिए की कम से कम टीम को के एल राहुल और मुरली विजय के खराब प्रदर्शन से तो छुटकारा मिलेगा।
साथ ही कई सोशल मीडिया यूज़र्स ये कहते भी नजर आये की पृथ्वी शॉ जल्द ठीक होकर टीम में वापसी कर लें तो बेहद अच्छी बात है। यानी बात साफ़ है की अगर के एल राहुल अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगे तो फैंस उन्हें ट्रोल करने से नहीं चूकेंगे।
देखिये कुछ चुनिन्दा ट्वीट :
1.
2.
3.
4.
5.
6.
7.
8.