एंकर मयंती लैंगर से फैन ने पूछा डेट पर जाने के लिए, तो मयंती ने दिल छू लेने वाला दिया जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एंकर मयंती लैंगर से फैन ने पूछा डेट पर जाने के लिए, तो मयंती ने दिल छू लेने वाला दिया जवाब

भारत की महिला स्पोट्र्स एंकर और क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी मयंती लैंगर का नाम तो आप सबने

भारत की महिला स्पोट्र्स एंकर और क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी मयंती लैंगर का नाम तो आप सबने सुना ही होगा। मयंती लैंगर ने इस साल आईपीएल के सीजन 11 में मैच से पहले और मैच के बाद स्टार स्पोट्र्स के शो पर एंकरिंग कि है।

2 586

मंयती को कई बार अपने पति स्टुअर्ट बिन्नी की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल होना पड़ा है। बता दें कि मयंती के इस साल आईपीएल के शो में जो मैैच से पहले आता है उसमें में कई दर्शकों की संख्या बढ़ी है।

8 168

मयंती के फैन्स को उन्हें इस तरह देखना बहुत अच्छा लगता है। मयंती लैंगर सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहती हैं।

3 370

जब सोशल मीडिया पर उनके परिवार के लिए अप-शब्द बोले जाते हैं तो उसका मुंह तोड़ जवाब देने में वह देरी नहीं करती हैं।

8 169

मयंती लैंगर कई बार अपने पति की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल होती रहती हैं।हर बार मयंती इसका जवाब बहुत अच्छे से देती हैं।

4 306

 इसके अलावा जब मयंती ने ट्विटर पर सबका दिल जीत लिया था जब अपनी शादी की सालगिरह पर मैच के समय भी उन्होंने अपने पति बिन्नी का इंटरव्यू लिया था और वह मैच उनकी टटम ने जीता था।

5 289

आईपीएल में इस सीजन मैच होस्ट करने के समय मयंती लैंगर को उनके फैन्स ने ट्विटर पर काफी तारीफ भी की थी। इसी के बीच एक फैन ने मयंती से डेट पर जाने के लिए उनसे पूछा था।

7 227

मयंती की एंकरिंग की उस फैन ने बहुत तारीफ भी की थी और इसके साथ ही उनकी खूबसूरती की भी तारीफ की थी। मयंती के उस फैन ने पूछा था कि जब मैं आपको देखता हूं तो उसके बाद मुझे आईपीएल देखने में कोई क्रेज नहीं होता है आप पूरी तरह से इस चीज के लिए सही हैं मैं इतना चाहता हूं कि मैं आपको एक डिनर डेट के लिए लेकर जाऊं मेरे पास आपकी सुंदरता की तारीफ करने के लिए शब्द नहीं है कि आप कितनी सुंदर हैं।

इस ट्विट के बाद मयंती ने भी उस शख्स को इस तरह तारीफ करने का धन्यवाद देते हुए ट्विट किया कि आपका बहुत धन्यवाद मैं और मेरे पति स्टुअर्ट बिन्नी आपके साथ चलने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।