क्रिकेट की बात करे और तेज गेंदबाजों के बारे में चर्चा न हो ऐसा नहीं हो सकता है। आज हम बात कर रहे है श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा के बारे में जो न सिर्फ अपनी शानदार तेज़ गेंदबाजी बल्कि अपने अनोखे एक्शन और अपने यूनीक हेयर स्टाइल के लिए भी हमेशा चर्चा में रहे है।
आईपीएल में ये मुंबई इंडियंस की और से खेलते है और भारत में इनकी जबरदस्त फैन फॉलोविंग है। आज हम आपको इनकी निजी जिंदगी के बारे में बता रहे है। श्रीलंका क्रिकेट के साथ लम्बे समय से जुड़े मलिंगा का जन्म 28 अगस्त 1983 को गाले, श्रीलंका में हुआ था।
बचपन से ही क्रिकेट के शौक़ीन रहे मलिंगा को सलिंगा और सलिंगेर जैसे नामों से भी जाना जाता है। सीमित ओवर के मैचों में मलिंगा की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में होती है। खतरनाक एक्शन और धारदार स्विंग इन्हे लगातार गेंदों पर विकेट दिलाने वाला गेंदबाज बनाते है।
आपको बता दें की ये दुनिया के एकमात्र गेंदबाज है जिन्होंने विश्वकप में दो बार विकटों की हैट्रिक बनायीं है। मलिंगा का बॉलिंग स्टाइल राइट आरन फास्ट-मीडियम और राइट आर्म ऑफ ब्रेक है।
लसिथ मलिंगा ने साल 2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। निजी जिंदगी के बारे में बात की जाए तो मलिंगा का छोटा और खूबसूरत परिवार है। मलिंगा ने साल 2010 में श्रीलंकाई सुंदरी तान्या परेरा से शादी की और इस जोड़ी के दो संतान है एक बेटा और एक बेटी।
तान्या श्रीलंका के मशहूर बिसनेस मैन की बेटी है। इनकी पत्नी तान्या श्रीलंका की मशहूर डांसर और कोरिओग्राफर है। साथ ही अपनी खूबसूरती के लिए भी काफी मशहूर है। श्रीलंका में ये हस्बैंड वाइफ जोड़ी बेहद चर्चित और प्यारी मानी जाती है।
लसिथ मलिंगा अपने बच्चों और वाइफ से बेहद प्यार करते है। स्टार होने की वजह से इनका परिवार काफी लाइमलाइट में रहता है और अक्सर सोशल मीडिया पर इनकी खूबसूरत तस्वीरें वायरल होती रहती है।