जबरदस्त वापसी के साथ Fakhar Zaman ने Pakistan को दिलाई जीत, Semifinal की उम्मीद बरकरार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जबरदस्त वापसी के साथ Fakhar Zaman ने Pakistan को दिलाई जीत, Semifinal की उम्मीद बरकरार

फखर जमान के जबरदस्त वापसी से पाकिस्तान ने बांग्लादेश के ऊपर जबरदस्त जीत हासिल कर ली है। इस जीत के साथ पाकिस्तान अभी भी विश्व कप की रेस में जिंदा है। वहीं पाकिस्तान की विश्व कप में तीसरी जीत है और इसी के साथ अब पाकिस्तान विश्व कप के अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है।

370346

आज के मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज करने का फैसला किया और खराब शुरुआत के बाद स्कोरबोर्ड पर भी कुछ खास रन नहीं लगा पाई। 45.1 ओवर में पूरी टीम ऑल-आउट हो गई और मात्र 204 रन ही बना पाई। वहीं टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन महमुदुल्लाह ने 56 रन की पारी खेली। लिटन दास 45 रन बनाए। इसके अलावा 43 रन कप्तान शाकिब ने बनाए। वहीं पाकिस्तान की गेंदबाजी की बात करें तो शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद वसीम जुनियर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा हारिस रउफ ने 2 विकेट अपने नाम किए।

haris rauf

205 के लक्ष्य के आगे पाकिस्तान की शुरुआत जबरदस्त रही। अब्दुल्लाह शफीक और फखर जमान ने जबरदस्त पारी साझेदारी 128 रन की की और मुकाबले को एकतरफा कर दिया। शफीक ने 68 रन की पारी खेली तो वहीं जमान ने 81 रन रन बनाए। वहीं अंत में मोहम्मद रिजवान नाबाद 26 और इफ्तिखार अहमद नाबाद 17 रन बनाकर अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

mohammad rizwan

मेंहदी हसन मिराज ने अपनी पारी में 3 विकेट लिए और बांग्लादेश की तरफ से एकमात्र विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। वहीं अब पाकिस्तान का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से होने वाला है और दोनों ही मुकाबले को जीतना जरूरी भी है। तो अब देखने वाली बात होगी कि आगे के मुकाबले में पाकिस्तान कैसा प्रदर्शन करती है।

क्रिकेट जगत से जुडी खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।