लक्ष्य बड़ा भी होता तो हासिल कर लेते : धवन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

लक्ष्य बड़ा भी होता तो हासिल कर लेते : धवन

NULL

आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच में बारिश के बाद डकवर्थ लुईस प्रणाली पर नौ विकेट से जीत दर्ज करने के बाद भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा कि अगर लक्ष्य बड़ा भी होता तो उनकी टीम हासिल कर लेती। धवन ने कहा कि हमारे सामने बडा लक्ष्य नहीं था लेकिन विकेट ऐसा था कि इस पर रन बनाना आसान नहीं था।

2 181

वैसे हम बडा लक्ष्य मिलने पर भी जीत जाते। लक्ष्य छोटा होने के कारण ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला, यह पूछने पर धवन ने कहा कि मैने नहीं तो मेरे साथी (विराट कोहली) ने आक्रामक पारी खेली। मुझे खुशी है कि वनडे सीरीज से बाहर रहने के बाद आते ही खेलने का मौका मिला। कम लक्ष्य होने के कारण पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला जिन्हें देखने उनके शहर में स्टेडियम में भारी भीड जुटी थी। इस बारे में पूछने पर धवन ने कहा, छह ओवर में कितने लोग बल्लेबाजी कर सकते हैं।

4 113

धोनी भाई की बल्लेबाजी नहीं देखने से यहां के लोग निराश होंगे लेकिन भारत की जीत की खुशी तो मिली ना। पिछले कुछ अर्से में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन के कारण एक समय की आस्ट्रेलियाई टीम की तरह अपराजेय होती जा रही है और धवन ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो बहुत उम्दा होगा।

खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया : विराट

3 132आस्ट्रेलिया को वर्षाबाधित पहले टी20 मैच में नौ विकेट से हराने का श्रेय अपने साथी क्रिकेटरों के साथ टीम प्रबंधन को भी देते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उन्होंने खिलाडियों के अंदर आत्मविश्वास भरा। उन्होंने कहा कि जीत खिलाडियों और टीम प्रबंधन के सामूहिक प्रयास का नतीजा है।

5 60

टीम प्रबंधन ने उम्दा सुझाव दिये मसलन अलग-अलग प्रारूप के लिये विशिष्ट खिलाडियों का चयन और रहस्यमयी गेंदबाजों को चुनने से उनका आत्मविश्वास बढा। कोहली ने अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा कि वे एक मैच में महंगे हो सकते है लेकिन फिर वापसी करते हैं। भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने पिछले कुछ समय में सीमित ओवरों के प्रारूप में बेहतरीन गेंदबाजी की है।

6 61

आप में यार्कर और धीमी गेंदें डालने का कौशल होना चाहिये। आपको बल्लेबाज को गलती करने के लिये मजबूर करने का तरीका भी आना चाहिये। पत्नी की बीमारी के कारण वनडे श्रृंखला नहीं खेल सके शिखर धवन ने टी20 श्रृंखला क जरिये वापसी की। कोहली ने कहा कि 15 रन की इस नाबाद पारी से उनका आत्मविश्वास बढेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + eighteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।