रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का विकेट लेकर रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान अचानक सुर्खियों में आ गए। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में भले ही दिल्ली की टीम ने जीत दर्ज की हो, लेकिन सांगवान का वो शानदार स्पेल चर्चा का विषय बन गया, जिसमें उन्होंने विराट को सिर्फ 15 गेंदों में 6 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया।
बस ड्राइवर ने दी थी खास सलाह
इस मुकाबले से पहले सांगवान पर सभी की नजरें थीं, क्योंकि वह रेलवे की तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ थे। मैच से पहले टीम के कई साथियों ने उनसे उम्मीद जताई थी कि वह विराट कोहली को आउट करेंगे। मजेदार बात यह है कि टीम बस के ड्राइवर ने भी सांगवान को एक खास सलाह दी थी। उसने कहा था, “अगर विराट कोहली को आउट करना है तो चौथे-पांचवें स्टंप पर गेंद डालो, वह जरूर आउट होगा।” हालांकि, सांगवान ने अपनी ताकत पर भरोसा रखा और एक शानदार इनस्विंगर डालकर विराट का विकेट ले लिया।
कोहली ने की तारीफ, मैच बॉल पर दिया ऑटोग्राफ
विराट को आउट करने के बाद सांगवान को उम्मीद थी कि वह उनसे मिलेंगे। जब दिल्ली की पारी शुरू हुई, तो विराट खुद उनके पास आए, हाथ मिलाया और बोले – ‘बहुत बढ़िया गेंदबाजी की।’ सांगवान ने इस मौके का फायदा उठाते हुए कोहली से मैच बॉल पर ऑटोग्राफ लेने की इच्छा जताई। विराट ने मुस्कुराते हुए पूछा, “ये वही बॉल है जिससे मुझे आउट किया?” और फिर मजाक में बोले, “ओ तेरी की! मजा आ गया तुझे तो!”
सोशल मीडिया पर रातों-रात छा गए सांगवान
विराट कोहली का विकेट लेने के बाद सांगवान रातों-रात चर्चा में आ गए। उनके इंस्टाग्राम पर 750 से सीधा 18,000 फॉलोअर्स हो गए। सांगवान ने बताया कि जब वह घर पहुंचे, तो 300 मिस्ड कॉल और 200 से ज्यादा मैसेज मिले। उन्होंने मजाक में कहा कि उन्हें खुद समझ नहीं आ रहा था कि अचानक इतना प्यार कैसे मिल रहा है।
पंत के ना खेलने से निराश हुए सांगवान
सांगवान और ऋषभ पंत दिल्ली अंडर-19 टीम में साथ खेल चुके हैं। इसलिए सांगवान को उम्मीद थी कि वह इस मुकाबले में पंत से मिलेंगे। लेकिन पंत ने इस मैच में हिस्सा नहीं लिया, जिससे सांगवान थोड़े निराश हुए। उन्होंने कहा, “हमने कई सालों से मुलाकात नहीं की है, इसलिए मैं उनसे मिलने को लेकर उत्साहित था।”
संघर्ष से मिली सफलता
सांगवान की सफलता अचानक नहीं आई। उन्होंने बताया कि वह 13-14 साल की उम्र में दिल्ली आए थे और पिछले 15 साल से किराए के मकान में रह रहे हैं। शुरुआती दिनों में उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा, लेकिन परिवार और दोस्तों के समर्थन से उन्होंने क्रिकेट जारी रखा। उनकी मेहनत अब रंग लाई है, और विराट कोहली का विकेट लेने के बाद उनका आत्मविश्वास और भी बढ़ गया है।
अब सभी की नजरें इस तेज गेंदबाज पर होंगी कि वह आगे कैसा प्रदर्शन करते हैं और अपने करियर को किस ऊंचाई तक ले जाते हैं।