इयान मॉर्गन ने खुलासा किया ये तीन टीम बन सकती हैं World Cup 2019 की विजेता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इयान मॉर्गन ने खुलासा किया ये तीन टीम बन सकती हैं World Cup 2019 की विजेता

World Cup 2019 में इंग्लैंड की धरती पर खेला जाना है। विश्व कप 2019 में कुछ ही महीनों

World Cup 2019 में इंग्लैंड की धरती पर खेला जाना है। विश्व कप 2019 में कुछ ही महीनों का समय रह चुका है। क्रिकेट की सारी ही टीमें विश्व कप साल 2019 का बेसब्री से इंतजार कर रही है और साथ ही अच्छे से तैयारियां कर रहे हैं।

RDESController 1

इसी बीच एक विश्व कप कार्यक्रम के दौरान इंग्लैंड के कप्तान इयान मॉर्गन ने एक बयान दिया है। जिसमें उन्होंने दो टीमों को इंग्लैंड के लिए खतरा बताया है।

Waqar Younis.jpg 1538398081

हाल ही में, लंदन में प्रतिष्ठित ईंट लेन पर World Cup 2019 के लॉन्च इवेंट में एक इंटरव्यू में, वकार यूनिस ने उद्धृत किया था,”यह कहना बहुत जल्दी है कि विजेता कौन होगा क्योंकि अभी भी एक साल जाना है, लेकिन इंग्लैंड में पाकिस्तान का हालिया ट्रैक रिकॉर्ड प्रभावशाली रहा है।”

l Waqar Younis

उन्होंने याद किया कि आईसीसी कार्यक्रमों में इंग्लैंड में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्होंने कहा, ”उन्होंने 1 999 के संस्करण में उपविजेता समाप्त कर दिया और फिर 200 9 में टी 20 विश्व कप जीता। पिछले साल उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी जीती जो इंग्लैंड में पाकिस्तान के [प्रभावशाली] रिकॉर्ड को दिखाती है।”

अपने लिए खतरा मानते है भारत और पाकिस्तान को

cffcf7cb6a537a960b32daab2507de9d

इंग्लैंड के इयान मॉर्गन ने अपने एक बयान में भारत और पाकिस्तान को World Cup 2019 का प्रबल दावेदार बताते हुए कहा, ”पिछले साल चैंपियंस ट्रॉफी में, पाकिस्तान एक बहुत मजबूत और युवा टीम थी वह टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक थी. हमें पाकिस्तान और भारत दोनों जिन्होंने आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी का फाइनल खेला था। उन पर विचार करना है और साथ ही हमें अपनी पिछले गलतियों से सीखना जारी रखना है।”

https://www.instagram.com/p/Bit8GDjAhqx/?utm_source=ig_embed

इंग्लैंड चैंपियन ट्रॉफी में पाकिस्तान से हारकर हुई थी बाहर

pakistan wicket hasan england celebrates taking stokes 33d542a4 5103 11e7 8a38 d46223a68388

आपकों यह भी बता दें, कि साल 2017 में खेली गई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान से ही हारकर बाहर हुई थी। इंग्लैंड की टीम को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन उसे सेमीफाइनल में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

 

 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच भारत बनाम पाकिस्तान हुआ था और इस मैच को पाकिस्तान की टीम ने 180 रन के अंतर से जीत लिया था।

कुल 10 टीमें लेगी World Cup 2019 में हिस्सा

1524754694 ICC Cricket World Cup ICC

आपकों बता दें, कि आईसीसी विश्व कप टूर्नामेंट 30 मई से 14 जून के बीच खेला जायेगा. इसमें कुल 10 टीमें भाग लेगी। आईसीसी World Cup 2019 में सभी 10 टीमें आपस में मैच खेलेगी। जिसका मतलब यह है, कि एक टीम कुल 9 लीग मैच खेलेगी।

qsyzastc 1521818257

शीर्ष चार पर रहने वाली टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबले खेले जायेंगे। सेमीफाइनल मुकाबले नंबर-1 व नंबर-4 की टीम के बीच होगा। वही नंबर-2 व नंबर-3 टीम के बीच होगा। आईसीसी 2019 विश्व कप का करोड़ो क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।