इंग्लैंड के खिलाफ Test Series में ऋषभ पन्त के नाम दर्ज हुआ यह शर्मनाक रिकॉर्ड, विश्व रिकॉर्ड बनाया लोकेश राहुल ने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंग्लैंड के खिलाफ Test Series में ऋषभ पन्त के नाम दर्ज हुआ यह शर्मनाक रिकॉर्ड, विश्व रिकॉर्ड बनाया लोकेश राहुल ने

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा Test मैच खेला जा रहा है जिसका आज चौथा दिन है। और

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा Test मैच खेला जा रहा है जिसका आज चौथा दिन है। और भारत को इंग्लैंड ने मैच जीतने के लिए 245 रनों का लक्ष्य दिया है। यह लक्ष्य भारत के लिए मुशकिल है। बता दें कि इस मैैच में एक बार फिर से इंग्लैंड का शीर्ष क्रम भी फेल रहा है।

ian bell 7

अगर बात करें तीसरे दिन के खेल की तो बटलर, स्टोक्स और कुर्रन ने टीम के संकटमोचक की भूमिका निभाई है। तो हम आपको बताते हैं कि चौथे टेस्ट के तीसरे दिन में कौन से रिकॉर्ड बने।

sff

Test Series के चौथे मैच की दूसरी पारी में भी इंग्लैंड के बल्लेबाज हुए फेल

engafp © AFP

भारत और इंग्लैंड के बीच Test Series के चौथे मैच की दूसरी पारी में जोस बटलर ने 69 रन, जो रूट ने 48 रन और सैम कुर्रन ने नाबाद 37 रन की पारी खेलकर साउथम्पटन में 233 रन की बढ़त कर ली थी। जबकि भारत की तरफ से शमी ने 3 विकेट तो वहीं ईशांत शर्मा ने दो विकेट लिए। जबकि एक-एक सफलता अश्विन और बुमराह को मिली है।

जानते हैं कि आज कौन से रिकॉर्ड बने हैं इंग्लैंड और भारत के Test Series के चौथे टेस्ट मैच

rishabh pant

1. बता दें कि एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा बाई रन देने के रिकॉर्ड में पंत दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में पंत ने 30 रन बाई दे दिए हैं। बता दें कि सबसे ज्यादा बाई रन देने का रिकॉर्ड दिनेश कार्तिक के नाम पर है। दिनेश कार्तिक ने बांग्लादेश के खिलाफ 47 रन बाई के रुप में दिए थे।

1533375273 kuren

2. भारत के खिलाफ आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सैम कुरेन के नाम दर्ज हुआ है। बता दें कि इस सीरीज में कुर्रन ने अभी तक 235 रन बनाए हैं।

jos buttler 11

3. भारत के खिलाफ इस सीरीज में जोस बटलर ने इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं। जोस बटलर ने अभी तक 245 रन बनाए हैं।

276687 kl rahul reuters 0208

4. बता दें कि एक सीरीज में सबसे ज्यादा कैच पकडऩे वाले रिकॉर्ड में केएल राहुल तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। केएल राहुल ने इस सीरीज में अभी तक 11 कैच पकड़े हैं। इस रिकॉर्ड में केएल राहुल से आगे राहुल द्रविड़ हैं। द्रविड़ ने एक सीरीज में 12 कैच पकड़े हैं।

keeton

5. इस सीरीज में शतक बनाने के बाद सबसे कम औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज जेनिंग्स बने हैं। जेनिंग्स ने पहले शतक बनाने के बाद उन्होंने मात्र 22.32 की औसत से रन बनाए हैं।

6. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज ऐलिस्टर कुक ने अब तक 36 टेस्ट पारी खेली हैं जिसमें वह इस सीरीज में 50 रन की भी साझेदारी नहीं कर पाए हैं। ये अभी तक की दूसरी सबसे ज्यादा पारी है जब इंग्लैंड के बल्लेबाज ये काम नहीं कर पाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।