इंग्लैंड की धीमी बल्लेबाजी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंग्लैंड की धीमी बल्लेबाजी

NULL

ब्रिसबेन: एशेज सीरीज में पदार्पण के साथ शतक के करीब पहुंचे इंग्लैंड के जेम्स विंस को रन आउट करके आस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट के शुरूआती दिन मैच में वापसी की। कप्तान जो रूट और एलेस्टेयर कुक दोनों सस्ते में आउट हो गए लेकिन विंस और मार्क स्टोनमैन ने इंग्लैंड की पारी को संभाला। बारिश और खराब रोशनी के कारण पहले दिन का खेल समय से पहले खत्म होने तक इंग्लैंड ने चार विकेट पर 196 रन बनाये थे। विंस 83 रन बनाकर आउट हुए जो जोश हेजलवुड की गेंद पर तेजी से रन लेने के प्रयास में नाथन लियोन के शानदार थ्रो पर रन आउट हो गए। इससे पहले लियोन की गेंद पर विकेटकीपर टिम पेन ने विंस का कैच छोड़ा था जब उनका स्कोर 68 रन था।

विंस ने इसका फायदा उठाते हुए 170 गेंद की अपनी पारी में 12 चौके समेत 83 रन बनाये। इंग्लैंड की शुरूआत बेहद खराब रही और तीसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज एलेस्टेयर कुक को मिशेल स्टार्क ने पवेलियन भेजा। उस समय स्कोरबोर्ड पर दो ही रन टंगे थे। इंग्लैंड की 2010-2011 में एशेज सीरीज में 3-1 से जीत में सूत्रधार रहे कुक ने 766 रन बनाये थे लेकिन अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। इसके बाद विंस और स्टोनमैन ने दूसरे विकेट के लिये 125 रन जोड़।

अभ्यास मैचों की चार पारियों में एक शतक और तीन अर्धशतक बनाने वाले स्टोनमैन चाय के समय 53 के स्कोर पर आउट हुए। दूसरी ओर विंस ने अपने पिछले सर्वोच्च टेस्ट स्कोर 42 रन को पीछे छोड़कर शानदार पारी खेली। विंस के आउट होने के 18 रन बनाकर रूट को पैट कमिंस ने पगबाधा आउट किया। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर डेविड मालान 28 रन बनाकर खेल रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।