England VS India : 5 सबसे बेहतरीन ODI मुकाबले जो इतिहास में हमेशा याद किए जाएंगे ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

England VS India : 5 सबसे बेहतरीन ODI मुकाबले जो इतिहास में हमेशा याद किए जाएंगे !

भारत और इंग्लैंड England VS India के बीच खेले गए 5 सबसे रोमांचक मुकाबले खेले गए है जो

England VS India : भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर रवाना हो चुकी है और इस दौरे पर दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों की नजर टिकी है। भारत पर इंग्लैंड क्रिकेट के मैदान पर पुराने प्रतिद्वंदी रहे है और इंग्लैंड में भारतीय टीम का प्रदर्शन बीते सालों में ज्यादा ख़ास नहीं रहा है।

England VS Indiaऐसे में इस वक्त इंग्लैंड की टीम जिस फॉर्म में चल रही है भारत के लिए खतरे की घंटी है। इससे पहले भी कई रोमांचक मुकाबले दोनों टीमों के बीच खेले जा चुके है और आज हम आपको बता रहे है भारत और इंग्लैंड England VS India के बीच खेले गए 5 सबसे रोमांचक मुकाबले खेले गए है जो हमेशा याद रखें जायेंगे।

England VS India : 5 टॉप मुकाबले

5.साल 2013 में चैंपियंस ट्राफी में इशांत का यादगार स्पेल, एजबेस्टन :

England VS Indiaभारत और इंग्लैंड England VS India के बीच खेला गया ये मुकाबला वर्षा बाधित होने की वजह से सिर्फ 20-20 ओवर का खेला गया। ये मैच चैंपियंस ट्राफी का फाइनल मुकाबला था।

England VS Indiaभारत ने पहले बल्लेबाजी 129 रन बनाये थे। इंग्लैंड टीम एक वक्त पर ये मैच अपने नाम करने वाली थी पर इशांत शर्मा ने 18 वें ओवर में गेम बदल दिया और रहा सहा काम अश्विन ने करके भारत को जीत दिला दी।

4.विश्वकप 2011 में बंगलौर में रोमांचक मुकाबला:

England VS Indiaइस England VS India मैच में कुल मिलकर 676 रन बने पर मैच का नतीजा कुछ नहीं निकला। सचिन के शतक की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 338 रन का स्कोर बनाया।

England VS Indiaजवाब में इंग्लैंड ने एंड्रू स्ट्रॉस की जबरदस्त 158 रनों की पारी के चलते मैच जीतने की राह बना ली थी पर अंत में जहीर के ओवर में इंग्लैंड बराबरी के स्कोर पर आकर रह गया और मैच ड्रा करार दिया गया।

3.ओवल में रोबिन उथप्पा का यादगार प्रदर्शन, 2002 –

England VS Indiaइस जबरदस्त टक्कर में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और ल्युक राईट और दमित्री मैसकरेंहस की शानदार परियों की बदौलत 316 रन का लक्ष्य खड़ा किया था।

England VS Indiaजवाब में भारतीय टीम सचिन और गांगुली ने 150 रन की साझेदारी के बावजूद लड़खड़ा गयी और फिर रोबिन उथप्पा ने एक छोर से शानदार खेल दिखाया। अंत में जब भारत को 3 गेंदों पर 4 रन बनाने थे और रोबिन उथप्पा ने चौका लगाकर जीत दिला दी।

2.जब गांगुली एंड कंपनी चोक हो गये, वानखेड़े-2002 :

England VS Indiaइस England VS India मैच से पहले भारतीय टीम जीतते – जीतते हार गयी। इंग्लैंड के 255 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम बढ़िया शुरुआत करने के बाद एक वक्त बुरी तरह बिखर गयी।

England VS Indiaकिसी तरह भारतीय टीम मैच को आखिरी ओवर तक ले जाने में कामयाब हुई पर फ्लिंटाफ ने अंतिम ओवर में भारत को 6 गेंदों में 11 रन बनाने से रोककर इंग्लैंड की झोली में मैच डाल दिया। उसके बाद उन्होंने जर्सी उतारकर पूरे मैदान की ओर चक्कर लगाया था।

1.लॉर्ड्स में भारत की महान जीत, नेटवेस्ट 2002 :

England VS Indiaये England VS India मैच कोई भारतीय क्रिकेट प्रेमी कभी नहीं भुला सकता। इस मैच में भारतीय पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली की अगुवाई में शानदार जीत हासिल कर इतिहास रच दिया था।

England VS Indiaइंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 325 रन का विशाल स्कोर बनाया था। अच्छी शुरुआत के बाद टीम इंडिया ने एक वक्त पर कई विकेट खो दिए थे। 5 विकेट खोने के बाद पिच पर आये युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ ने ऐसा जलवा दिखाया की भारत को ऐतिहासिक जीत दिला दी।

England VS Indiaइस England VS India जीत पर लॉर्ड्स की बालकनी से गांगुली ने अपनी जर्सी निकालकर लहराते हुए फ्लिंटाफ को जवाब दिया था जो हमेशा याद किया जायेगा।

देश की हर छोटी–बड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + eighteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।