Joe Root ने श्रीलंका के खिलाफ़ लगाया शानदार शतक, इस मामले में विराट कोहली को पछाड़ा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Joe Root ने श्रीलंका के खिलाफ़ लगाया शानदार शतक, इस मामले में विराट कोहली को पछाड़ा

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है जिसका दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है।

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है जिसका दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान Joe Root ने शानदार शतकीय पारी खेली है। जो रूट ने 124 रनों की शानदार पारी खेली है जिसकी वजह से इंग्लैंड इस मैच में मजबूत स्थिति में है।

843fc 15421972651231 800

Joe Root ने छोड़ा विराट कोहली को पीछे

virat kohli joe root

वहीं Joe Root ने इसके साथ ही रनों के मामले में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि कैंडी की जिस पिच पर रूट ने शतक लगाया है वहां खेलना बहुत मुश्किल है। यही वजह है कि दिग्गजों को इनकी यह पारी बहुत पंसद आ रही है और वह उनकी तारीफ कर रहे हैं।

c6ca253b011bde95f50c8b4a134feffb

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने अब तक 76 टेस्ट मैचों में 6455 रन हो गए हैं। विराट कोहली की बात करें तो वह 73 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 6331 रन बनाए हैं। जो रूट की इस शतकीय पारी की बदौलत उन्होंने कोहली के साथ ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर जिन्होंने 6363 को भी पीछे छोड़ दिया है। जो रूट ने 76 मैचों में 15 शतक और 41 अर्धशतक जड़े हैं। रूट का अधिकतम स्कोर फिलहाल 254 रन है।

1da4b 15423690895428 800

इस दूसरे टेस्ट मैच में रूट ने शतकीय पारी खेलकर इंग्लैंड और श्रीलंका के दर्शकों के अलावा क्रिकेट जगत के दिग्गजों को भी हैरान कर दिया है। इसकी वजह से श्रीलंका के कैंडी ग्राउंड की वह पिच थी। उस पिच पर गेंद बहुत ज्यादा स्पिन हो रही थी, लेकिन रूट आखिर तक टिके रहे।

दिग्गज क्रिकेटर ने की Joe Root की तारीफ

545113 sehwag root

Joe Root की इस शतकीय पारी को वीरेंद्र सहवाग ने खास बताया, वहीं सौरव गांगुली ने लिखा, ‘उस पिच पर रूट ने क्या शानदार प्रदर्शन किया। ऐसी टर्निंग पिच पर लगाए गए यह अबतक के बेस्ट शतकों में शामिल है।’ रूट की तारीफ में मोहम्मद कैफ ने लिखा, ‘रूट की पारी मास्टरक्लास थी। उन्होंने दिखाया कि मुश्किल परिस्थितियों में स्पिन को कैसे खेला जाता है।’

इंग्लैंड ने पहली पारी में 290 और दूसरी पारी मे 346 रन बनाए थे। वहीं श्री लंका पहली पारी में 336 रन बनाकर आउट हुई थी। फिलहाल लंका को जीत के लिए 250 से ज्यादा रन चाहिए।

nvdoegk roshen

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।