इंग्लैंड को 231 रन की बढ़त - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंग्लैंड को 231 रन की बढ़त

NULL

क्राइस्टचर्च : जेम्स विन्से (76) और मार्क स्टोनमैन (60) के अर्धशतकों की मदद से इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 202 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। इंग्लैंड की कुल बढ़त अब 231 रन हो गयी है। इससे पहले न्यूजीलैंड टीम इंग्लैंड के 307 रन के जवाब में अपनी पहली पारी में 278 रन पर आउट हो गयी थी। न्यूजीलैंड की तरफ से बीजे वाटलिंग ने 85, कोलिन ग्रैंडहोम ने 72 और टिम साउथी ने 50 रन बनाये। इंग्लैंड के लिये स्टुअर्ट ब्राड ने 54 रन देकर छह और जेम्स एंडरसन ने 76 रन देकर चार विकेट लिये।

इंग्लैंड ने इसके बाद पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक (14) का विकेट जल्दी गंवा दिया लेकिन विन्से और स्टोनमैन ने दूसरे विकेट के लिये 123 रन जोड़कर टीम को इस झटके से उबारा। स्टंप उखड़ने के समय कप्तान जो रूट 30 और डेविड मलान 19 रन पर खेल रहे थे। विन्से ने अपने टेस्ट करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया। उन्होंने ट्रैंट बोल्ट की गेंद पर रोस टेलर को कैच थमाया। स्टोनमैन भी तीन घंटे पांच मिनट तक क्रीज पर टिके रहने के बावजूद बड़ी पारी नहीं खेल पाये। उन्होंने अपना पिछला सर्वोच्च स्कोर पार करने के बाद टिम साउथी की बाहर जाती गेंद को छेड़कर विकेटकीपर वाटलिंग को कैच दिया।

इससे पहले ब्राड और एंडरसन ने सभी दस विकेट लिये। यह श्रृंखला में तीसरा अवसर है जबकि नयी गेंद की जोड़ी ने सभी दस विकेट चटकाये। बोल्ट और साउथी ने दोनों टेस्ट मैच की पहली पारियों में यह कारनामा किया। वाटलिंग ने सुबह 77 रन से अपनी पारी आगे बढ़ायी लेकिन वह ज्यादा देर तक नहीं टिक पाये। उन्होंने हालांकि कल तब ग्रैंडहोम के साथ सातवें विकेट के लिये 142 रन की साझेदारी की जब न्यूजीलैंड पांच विकेट पर 36 रन के स्कोर पर जूझ रहा था। साउथी हालांकि अपना चौथा टेस्ट अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे। यह साउथी के करियर में दूसरा अवसर है जबकि उन्होंने मैच में पांच विकेट और अर्धशतक का डबल पूरा किया। उन्होंने 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ ही यह कारनामा किया था।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।