भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट दोनों का नाम क्रिकेट दुनिया में सबसे दिग्गज खिलाडिय़ों की लिस्ट में आता है।
यह दोनों ही खिलाड़ी विश्व क्रिकेट के सबसे जबरदस्त बल्लेबाजों में से एक हैं। जो रूट और विराट कोहली दोनों ने ही कई बार शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को अपने दम पर जीताया है।
भारत और इंग्लैंड के बीच आज से शुरू हुई ODI सीरीज
आज यानी 12 जुलाई को भारत और इंग्लैंड के बीच मे ODI Match सीरीज शुरू हो चुकी है। और आज भारत और इंग्लैंड के बीच में पहला वनडे खेला जा रहा है।
लेकिन इस मैच में सबकी निगाहें विराट कोहली और जो रुट पर नहीं बल्कि रोहित शर्मा और जोस बटलर पर हैं।
बहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं जोस बटलर औैर रोहित शर्मा
इस समय रोहित और बटलर दोनों ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और दोनों ही आक्रमक बल्लेबाजी कर रहे हैं। दुनिया में हर क्रिकेट फैन इन दोनों बल्लेबाजों की बल्लेबाजी का लुफ्त उठा रहे हैं।
रोहित और बटलर दोनों ने शतकीय पारियां खेल कर अपनी फॉर्म बता दी है
रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में हुर्ई टी-20 सीरीज के आखिरी मैच शतकीय पारी खेल कर अपनी फॉर्म के बारे में बता दिया है। वहीं जोस बटलर ने भी अपनी पिछली 18 पारियों में से 12 पारियों में अर्धशतक लगाकर अपनी फॉर्म केे बारे में सबको बता दिया है।
दोनों ही खिलाड़ी अपने दम पर जीता सकते है टीम को
रोहित शर्मा और जोस बटलर दोनों ही खिलाड़ी अपने दम पर टीम को जीताने की क्षमता रखते हैं। यही वजह है कि टीम की दोनों ही खिलाडिय़ों पर निगाहें बनी रहेगी।