पृथ्वी शॉ बाहर, मयंक और हार्दिक पंड्या को बुलाया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पृथ्वी शॉ बाहर, मयंक और हार्दिक पंड्या को बुलाया

पृथ्वी शॉ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज से बाहर हो गये है जिनकी जगह बीसीसीआई

पर्थ : चोटिल सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज से बाहर हो गये है जिनकी जगह बीसीसीआई ने मयंक अग्रवाल टीम में शामिल किया है। पिछले महीने क्रिकेट आस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान 19 साल पृथ्वी के टखने में चोट लग गई थी जिसके कारण वह पहले दोनों टेस्ट में नहीं खेल पाए।

उन्होंने इस अभ्यास मैच में 66 रन बनाये थे। सीरीज के दोनों मैचों में लोकेश राहुल पूरी तरह फ्लाप रहे जिससे कर्नाटक के 27 साल के अग्रवाल को टेस्ट में पदार्पण का मौका मिल सकता है। अग्रवाल ने 46 प्रथम श्रेणी मैच खेले है। उन्होंने अपना आखिरी मैच रणजी ट्राफी में गुजरात के खिलाफ खेला। इस मैच में उन्होंने 25 और 53 रन की पारी खेली।

prithvi injured

 

चयनकर्ताओं ने सीरीज के मेलबर्न और सिडनी में खेले जाने वाले क्रमश: तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए हरफनमौला हार्दिक पंड्या को भी टीम में शामिल किया है। मेलबर्न में तीसरा टेस्ट 26 दिसंबर से खेला जाएगा।

Mayank Agarwal

टेस्ट टीम : विराट (कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पार्थिव पटेल, अश्विन, जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या और मयंक अग्रवाल।

चौथी पारी में टीम इंडिया को 287 रनों का लक्ष्य पड़ सकता है भारी, रिकॉर्ड है बेहद खराब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।