इस भारतीय क्रिकेटर को Dwayne Bravo ने बताया 'क्रिकेट का क्रिस्टियन रोनाल्डो' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस भारतीय क्रिकेटर को Dwayne Bravo ने बताया ‘क्रिकेट का क्रिस्टियन रोनाल्डो’

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के फैन्स की पूरी दुनिया में कमी नहीं है। विराट के फैन्स

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के फैन्स की पूरी दुनिया में कमी नहीं है। विराट के फैन्स के हर देश के कोने में होते हैं। विराट कोहली के फैंस क्लब में एक चैम्पियन क्रिकेटर का नाम जुड़ चुका है।

Virat Kohli

बता दें कि जिस चैम्पियन की बात करें रहे हैं वह आईपीएल में धोनी की टीम में खेलते हैं। आजकल वह क्रिकेटर कोहली की तारीफों के पुल बांध रहा है।

Dwayne Bravo ने की विराट की तारीफ

Dwayne Bravo, Virat Kohli

आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलने वाले क्रिकेटर Dwayne Bravo ने विराट कोहली की तारीफ की। कैरेबियाई ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो बहुत ही कूल अंदाज और मिजाज के हैं उन्होंने विराट की तुलना फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो से कर दी है।

‘रोनाल्डो का अक्स है विराट में

Cristian Ronaldo , Virat Kohli

ब्रावो ने विराट की तारीफ करते हुए कहा, ”जब मैं विराट को देखता हूं तो वो मुझे क्रिकेट का क्रिस्टियानो रोनाल्डो दिखता है। विराट चाहे टीम इंडिया के लिए खेल रहे हों या फिर बैंगलोर के लिए, उन्हें देखना हमेशा से शानदार होता है।”

पहली बार विराट की तुलना किसी फुटबॉलर से की है

Virat Kohli

ऐसा पहली बार हुआ है जब विराट कोहली की तुलना किसी ने फुटबॉलर से की है। विराट का नाम दुनिया के फिट क्रिकेटर्स में लिया जाता है और वह अपने काम में उतने ही दक्ष हैं जितने कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं। शायद इसी वजह से ब्रावो ने विराट की तुलना रोनाल्डो से कर दी है।

Dwayne Bravo ने विराट का अनुसरण करने को कहा डेरेन को

Virat Kohli

Dwayne Bravo ने कहा, ‘विराट के साथ मेरे संबंध अच्छे हैं। विराट असल में मेरे छोटे भाई डेरेन के साथ अंडर-19 क्रिकेट खेला है और मैं हमेशा अपने भाई से कहता था कि उसे विराट का अनुसरण करना चाहिए, मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा हूं कि मैं यहां हूं। इसके लिए मैंने विराट से आग्रह भी किया था कि वो मेरे भाई से निजी तौर पर बल्लेबाजी और क्रिकेट को लेकर बात करें।”

विराट कोहली महान खिलाडिय़ों में से एक हैं

Virat Kohli

विराट कोहली आज के समय के दिग्गज खिलाडिय़ों से एक हैं। विराट कोहली दुनिया के हर मैदान पर रन बना चुके हैं। विराट में इतना अनुभव और टैलेंट है कि हर कोई उनसे कुछ भी सीख सकता है।

Virat Kohli

यही वजह है कि Dwayne Bravo चाहते हैं कि विराट कोहली उनके छोटे भाई के बल्लेबाजी के गुरु बने। बता दें कि बीते दिनों विराट कोहली अपनी दमदार बल्लेबाजी के दम पर लगातार दूसरी बार विजडन लीडिंग क्रिकेट ऑफ द ईयर चुने गए हैं।

Virat Kohli

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।