IPL मैच के दौरान यह शख्स पहुंच गया मैदान में धोनी से मिलने, फिर देखने को मिला जबरदस्त फैन मोमेंट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL मैच के दौरान यह शख्स पहुंच गया मैदान में धोनी से मिलने, फिर देखने को मिला जबरदस्त फैन मोमेंट

NULL

आईपीएल 2018 में 20 अप्रैल यानी शुक्रवार को धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स और रहाणे की टीम राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच हुआ। उस मैच में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 64 रनों से हरा दिया। चेन्नई ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 204 रन बनाए थे, उसके जवाब में राजस्थान 140 रनों पर ही ऑॅलआउट हो गई थी।

2 347

चेन्नई की इस जीत के हीरो शेन वॉटसन बने जिन्होंने 106 रनों की इनिंग खेली। मैच के दौरान मैदान पर एक ऐसा मोमेंट आया था जब धोनी को लेकर एक फैन की जबरदस्त दीवानगी देखने को मिली थी।

3 266

धोनी के फैन की दीवानगी का यह मैजिकल मोमेंट चेन्नई सुपर किंग्स की इनिंग के दौरान 12वें ओवर में देखने को मिला था। 12वें ओवर की पांचवीं बॉल पर सुरेश रैना आउट हो गए जिसके बाद मैदान में कप्तान एमएस धोनी बैटिंग करने के लिए उतरे।

4 213

जब धोनी मैदान में बैटिंग करने आ रहे थे तभी एक शख्स उनकी तरफ दौड़ता हुआ आया और आकर धोनी के पैर पकड़ लिए। पहले तो धोनी के उस फैन ने उनके घुटने पकड़े फिर उसके बाद जमीन पर बैठकर उनके पैर ही पकड़ लिए।

5 201

अचानक हुर्ई इस घटना से हैरान धोनी ने अपने उस क्रेजी फैन को मैदान से हटाया और चुपचाप अपनी बैटिंग करने जाने लगे।

6 176

इसी दौरान धोनी का फैन चलते हुए उसके साथ बात करने लगा। कुछ कदम धोनी के साथ चलने के बाद वह फैन उनसे दूर हट गया और अपना हाथ दिल पर रख कर वापस मैदान से लौट आया।

9 58

जब वह शख्स मैदान से लौटा तो वह काफी इमोशनल था और बार-बार ऊपर देख रहा था। ऐसा लग रहा था कि वह धोनी से मुलाकात कराने के लिए भगवान को शुक्रिया कर रहा हो।

7 152

धोनी के इस फैन ने भी चेन्नई की टीम की तरह पीले कलर की टीशर्ट पहन रखी थी, जिस पर 7 नंबर लिखा हुआ था। हैरानी की बात तो यह थी।  8 111

 

इतना सब होने के बाद कोई सिक्यूरिटी पर्सन ने उस शख्स को मैदान में आकर हटाने की कोशिश नहीं की। यहां तक कि कोई सिक्यूरिटी पर्र्सन वहां पर दिखा भी नहीं था।

10 74

24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।