मौजूदा फार्म के कारण रोहित को जगह दी : विराट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मौजूदा फार्म के कारण रोहित को जगह दी : विराट

NULL

केपटाउन: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पहले क्रिकेट टेस्ट में रोहित शर्मा के चयन को सही ठहराते हुए कहा कि मौजूदा फार्म के आधार पर उन्हें अजिंक्य रहाणे पर तरजीह दी गई। कोहली ने कहा कि हमने मौजूदा फार्म के आधार पर फैसला लिया। रोहित ने पिछले तीन टेस्ट में रन बनाये हैं और वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है। रहाणे श्रीलंका के खिलाफ अच्छा नहीं खेल पाये थे लेकिन उनका विदेशों में प्रदर्शन अच्छा रहा है लेकिन पिछले दौरे पर उनका प्रदर्शन इस बार कोई मायने नहीं रखता।

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में भी उसने रन बनाये। उन्होंने कहा कि अगर या मगर तो हमेशा रहेगा लेकिन हमने इस संयोजन को उतारने का फैसला लिया और मौजूदा फार्म एक मानदंड था। रहाणे चार साल पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सफल रहे थे। उन्होंने पुजारा (280) और कोहली (272) के बाद सर्वाधिक 209 रन बनाये। भारत को पहले टेस्ट में 72 रन से पराजय झेलनी पड़ी और बल्लेबाजों ने दोनों पारियों में निराश किया।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।