DPL: किसके सिर सजेगा तीसरी दिल्ली प्रीमियर लीग का खिताब ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

DPL: किसके सिर सजेगा तीसरी दिल्ली प्रीमियर लीग का खिताब ?

सीआईएसएफ, गढ़वाल हीरोज और सुदेवा एफसी के बीच कड़ी टक्कर

तीसरी दिल्ली प्रीमियर लीग का खिताब कौन जीतेगा, यह कहना जल्दबाजी होगी। सीआईएसएफ, गढ़वाल हीरोज और सुदेवा एफसी के बीच कड़ी टक्कर है। अगर सीआईएसएफ अपने दोनों मैच जीतती है, तो वह विजेता बनेगी। शनिवार के मैचों के परिणाम निर्णायक होंगे, जिससे फाइनल मुकाबले की तस्वीर साफ हो जाएगी।

तीसरी दिल्ली प्रीमियर लीग का खिताब कौन जीतेगा, फिलहाल कोई दावा करना जल्दबाजी होगी l इसलिए क्योंकि छह महीने से भी अधिक समय तक चलने वाली लीग का समापन रोमांचक होने जा रहा है l दो दिन में चार मैच खेले जाने शेष हैं और सभी मुकाबले अपने आप में महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं l इतना तय है कि यदि सीआईएसएफ प्रोटेक्टर्स क्रमशः सुदेवा एफसी और गढ़वाल हीरोज के विरुद्ध अपने दोनों ही मैच जीत जाती है तो ताज उसके सिर सजना तय है l लेकिन जरा सी ढील गत विजेता गढ़वाल हीरोज या सुदेवा का काम आसान कर देगी l शनिवार, 22 मार्च को खेले जाने वाले मैचों में यदि सीआईएसएफ युवा खिलाड़ियों से सजी सुदेवा से जीत जाती है और दूसरे मुकाबले में गढ़वाल हीरोज रॉयल रेंजर्स पर भारी पडती है तो सोमवार 24 मार्च को खेले जाने वाला सीआईएसएफ – गढ़वाल का निर्णायक मुकाबला खुद ब खुद फाइनल बन जाएगा l इसके साथ ही तीसरी डीपीएल विजेता का फैसला भी हो जाएगा l

इसमें दो राय नहीं कि आल इंडिया पुलिस खेलों की विजेता सीआईएसएफ बेहद संतुलित टीम है औऱ पहली बार दिल्ली की प्रीमियर लीग जीत सकती है l लेकिन गढ़वाल हीरोज को कमतर आंकना भूल होगी l सुदेवा यदि उठ पटक कर दे तो सीआईएसएफ मुश्किल में पड़ सकती है l

शनिवार, 22 मार्च के मैच (अम्बेडकर स्टेडियम) :

सुदेवा एफसी : सीआईएसएफ 12बजे

गढ़वाल हीरोज : रॉयल रेंजर्स एफसी 3:00 बजे

–आईएएनएस

सीआईएसएफ, गढ़वाल, सुदेवा, रॉयल रेंजर्स और दिल्ली एफसी खिताबी होड़ में शामिल हैं लेकिन रॉयल रेंजर्स और डीएफसी के मौके लगभग समाप्त हो चुके हैंl लगातार दो मैच हार कर डीएफसी ने खुद अपना काम खराब किया है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।