ये चाइल्ड आर्टिस्ट आज है Indian Team का दिग्गज ऑलराउंडर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ये चाइल्ड आर्टिस्ट आज है Indian team का दिग्गज ऑलराउंडर

बॉलीवुड का सुनते ही बहुत से कलाकार हैं जिनके बारे में हमें ध्यान आ जाता है। हमारे देश

बॉलीवुड का सुनते ही बहुत से कलाकार हैं जिनके बारे में हमें ध्यान आ जाता है। हमारे देश में वैसे ही फिल्मों का बहुत ही क्रेज है। लोगों को जितना फिल्में देखना का  क्रेज है उतना ही उन्हें फिल्मों में एक्टर या एक्टरस बनने का शौक है।

bollywood

बहुत सी खबरें हैं जो बॉलावुड से आती रहती हैं। जैसे कि आजकल तो एक नया ही चलन बन गया है कि सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के सुपरस्टार की तस्वीरें पोस्ट कर देते हैं और फिर बोलते हैं पहचानिए अपने सुपरस्टार को। बहुत सारे एक्टर की बचपन की तस्वार पोस्ट हुई थीं।

बॉलीवुड के कई सुपरस्टार ने किया है चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम

Screenshot 14 4

 

आज हम वैसे ही एक बच्चे के बचपन की तस्वीर से उसे पहचानने की कोशिश करेंगे। वैसे तो बहुत से एक्टर हैं जिन्होंने अपने बाल कलाकार के रूप में काम किया है। जैसे कि ऋतिक रोशन जिन्होंने बाल कलाकार के रूप में काम किया था। फिल्म भगवान दादा में ऋतिक ने काम किया था उस फिल्म में उनके पिता राकेश रोशन, रजनीकांत और श्री देवी थे।

8 21

 

आज हम जिसकी बात कर रहें हैं उसने बचपन में दो फिल्मों में जरूर काम किया था लेकिन वह बड़ा होकर कोई बड़ा एक्टर नहीं बना बल्कि वह एक क्रिकेटर बना है जो कि आज की टीम इंडिया में खेलता है। और बहुत ही अच्छी बल्लेबाजी करता है।

पहचान सकते हैं Indian team के अपने पंसदीदा क्रिकेटर को 

1 69

यह और कोई नहीं Indian team कर बेहतरीन बेल्लबाज युवराज सिंह। आपको हैरानी होगी कि युवराज सिंह कैसे फिल्मों में बाल कलाकार का किरदार कर सकते हैं।

3 49

हां उन्होंने दो पंजाबी फिल्मों में काम किया है फिल्म मेहंदी सगना दी और पुत सरदार इन फिल्मों में बाल कलाकार का किरदार निभाया था। आपको बता दें कि युवराज का जन्म पंजाब में हुआ था और उनके पिता भी क्रिकेटर हैं।

युवराज को क्रिकेटर बनाना चाहते थे पिता

4 43

वह भी Indian team में खेल चुके हैं और उनके पिता ने भी पंजाबी फिल्मों में काम किया हुआ है। युवराज को बचपन से ही पंसदीदा खेल टेनिस और रोलर स्केटिंग बहुत पंसद थे। आपको बता दें कि युवराज ने रोलर स्केटिंग अंतरर्राष्ट्रीय अंडर 14 की चैंपियनशिप जीती हुई है।

5 36

युवराज के पिता को सिर्फ क्रिकेट पंसद था और वह युवराज को एक क्रिकेटर बनाना चाहते थे। इसलिए उन्होंने युवराज को रोज सिर्फ क्रिकेट ही खेलने को कहा। और इसके लिए उनके पिता ने उनका रोज अभ्यास कारना शुरू कर दिया।

युवराज को विश्वकप के दौरान हुआ था कैंसर

6 31

साल 2011 में युवराज को लंग्स कैंसर हो गया था जिसकी वजह से उन्हें इलाज के लिए विदेश जाना पड़ा था। और उनकी मां को हमेशा से यकीकन था कि युवराज बहुत जल्द ठीक हो जाएंगे और दुबारा से Indian team  में खेलेंगे।

Screenshot 13 4

युवराज एक साल बाद पूरे अच्छे से विदेश से ठीक होकर लौटे और उन्होंने 2012 में भी टीम में वापसी भी की । युवराज ने 2012 में न्यूजीलैंद के खिलाफ सीरिज में वापसी की और इंडिया के लिए खेले। युवराज आज तक इंडिया के लिए खेलते हैं।

7 25

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।