Dinesh Karthik ने Murali Vijay के शतक पर ऐसे रिएक्शन देकर जीता करोड़ों लोगों का दिल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Dinesh Karthik ने Murali Vijay के शतक पर ऐसे रिएक्शन देकर जीता करोड़ों लोगों का दिल

भारतीय क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान के साथ ऐतिहासिक टेस्ट में एक पारी और 262 रन से जीत दर्ज

भारतीय क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान के साथ ऐतिहासिक टेस्ट में एक पारी और 262 रन से जीत दर्ज करा दी। बता दें कि अफगानिस्तान की टीम जिसने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है उसे फॉलोऑन खिलाते हुए दूसरी पारी में 38.4 ओवर में 103 रन पर समेट दिया। भारतीय टीम ने 474 रन बनाए थे जिसके बाद अफगानिस्तान की पहली पारी 109 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी।

indian team

भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में भारत के ओपनर बल्लेबाज Murali Vijay ने 105 रन की शतकीय पारी खेली है।

Murali Vijay

Murali Vijay ने जैसे ही शतक पूरा किया पवेलियन में बैठे टीम के बाकी खिलाडिय़ों ने ताली बजाकर उनका सम्मान किया। खास बात तो यह दिखने को मिली की भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज Dinesh Karthik भी इस मामले में कुछ पीछे नहीं है।

Murali Vijay के लिए Dinesh Karthik ने ताली बजाई

https://www.instagram.com/p/BkATrwjAXTs/

Murali Vijay के लिए Dinesh Karthik ने खुद खड़े होकर तालियां बजाई। दिनेश कार्तिक की यह बात उनके फैन्स को काफी पसंद आई और उन सभी ने खेल और खिलाड़ी के प्रति दिनेश कार्तिक के नजरिए का सम्मान करते हुए उन्हें सलाम भी किया है।

https://www.instagram.com/p/BkAfJI9jCo_/

Dinesh Karthik और Murali Vijay बहुत अच्छे दोस्त थे

Dinesh Karthik and Murali Vijay

एक जमाना था दिनेश और Murali Vijay बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे। दोनों ही रणजी तमिलनाडु की तरफ से खेलते थे। दोनों की दोस्ती में साल 2012 में दरार आई जब दिनेश की पहली पत्नी निकिता और मुरली काफी नजदीक आ गए थे।

 Murali Vijayनिकिता और Murali Vijay का अफेयर बना दुश्मनी का कारण

Dinesh Karthik and Murali Vijay

Dinesh Karthik और मुरली विजय के दोस्ती के बीच में निकिता और मुरली का अफेयर आ गया था। यही वजह थी कि कार्तिक ने निकिता को तलाक दे दिया था।

साल 2012 में ही निकिता और Murali Vijay ने शादी कर ली थी। इसके बाद कार्तिक और विजय कभी आमने-सामने नहीं आए। यह भी बताया जाता है कि ड्रेसिंग रूम से लेकर टीम की बड़ी पार्टियों में दोनों एक दूसरे से बातचीत भी नहीं करते हैं।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।