भारत और इंग्लैंड के बीच 1 अगस्त से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होनी है। भारतीय टेस्ट टीम के विकेटकीपर रिद्धिमान साहा चोटिल हो गए हैं। इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के 15 सदस्यों की टीम में Dinesh Karthik और Rishabh Pant को स्पेशलिस्ट विकेटकीपर भी गए हुए हैं।
ऐसा कहा जा रहा है कि अनुभवी दिनेश कार्तिक की पहले टेस्ट में जगह पक्की कर दी गई है। लेकिन विकेटकीपर की दावेदारी में युवा खिलाड़ी रिषभ पंत भी हैं।
इस खिलाड़ी को ऋद्धिमान साहा के चोटिल होने की वजह से टीम में मिली जगह
भारतीय टेस्ट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को चोट लगने की वजह से भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज Dinesh Karthik को काफी लंबे समय के बाद टेस्ट टीम में वापस जगह मिली है। दिनेश कार्तिक को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेे गए एक टेस्ट मैच में उनको आठ साल बाद टीम में जगह मिली है।
इंडिया ए जो इंग्लैंड दौरे पर गई हुई थी उसमें विकेटकीपर-बल्लेबाज Rishabh Pant ने शानदार प्रदर्शन किया है जिसकी वजह से उन्हें भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में जगह मिली है।
हर अंदाज में खेल सकते है ऋषभ पंत : राहुल द्रविड़
Dinesh Karthik के पास काफी लंबा अनुभव है
ऐसा बताया जा रहा है कि युवा Rishabh Pant पर Dinesh Karthik का अनुभव भारी पड़ सकता है। दिनेश कार्तिक ने इससे पहले साल 2007 में इंग्लैंड दौरे पर जा चुके हैं।
दिनेश कार्तिक ने अब तक भारत के लिए 24 टेस्ट में 27.13 की औसत से 1,004 रन ही बनाए हैं। पिछले इंग्लैंड दौैरे पर 91 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी के साथ तीन टेस्ट में 43.83 की औसत से 263 रन बनाए थे।
इंग्लैंड दौरा काफी शानदार रहा है Rishabh Pant के लिए
इंडिया-ए के लिए Rishabh Pant ने इंग्लैंड दौरे पर वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ दो चार दिवसीय मैचों में शानदार बल्लेबाजी की है। रिषभ पंत ने आखिरी की तीन पारियों में नाबाद 67,58 और 61 रन की पारी खेली है।
2017-18 सीजन में रणजी ट्रॉफी में पंत के नाम 900 से ज्यादा रन रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में रिषभ पंत ने 14 मैचों में 52.61 की औसत के साथ 684 रनब बनाए हैं।
Dinesh Karthik ने Murali Vijay के शतक पर ऐसे रिएक्शन देकर जीता करोड़ों लोगों का दिल