भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के पूर्व मुख्य चयनकर्ता और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान Dilip Vengsarkar ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से पहले कहा है कि भारतीय टीम को युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज रिषभ पंत को दिनेश कार्तिक की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह मिलनी चाहिए। भारत और इंग्लैंड के बीच में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है जिसका तीसरा टेस्ट मैच 18 अगस्त को ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा।
रिषभ पंत को टेस्ट टीम में देनी चाहिए जगह: Dilip Vengsarkar
मेहमान टीम यानी इंग्लैंड टीम ने इस सीरीज में 2-0 से बढ़त कर ली है। ऐसे में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली एंड कंपनी इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में जीतकर सीरीज में वापसी करने की पूरी कोशिश करेंगी।
बता दें कि Dilip Vengsarkar जब मुख्य चयनकर्ता थे उस दौरान ही टीम में विराट कोहली ने डेब्यू किया था। वेंगसरकर ने अपने एक इंटरव्यू में कहा, ‘ रिषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में जगह देनी चाहिए।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम रही है फेल
बता दें कि भारतीय टीम इंग्लैंग के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में फ्लॉप रही हैं। इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली को छोड़कर किसी भी बल्लेबाज ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है।
इस टेस्ट सीरीज में भारत को अच्छी शुरूआत नहीं मिल पा रही है। भारतीय टीम के ओपनर मुरली विजय, शिखर धवन और केएल राहुल ने अभी तक कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।
विश्व कप 2019 में नहीं नजर आएगी भारतीय टीम की यह हार
Dilip Vengsarkar ने यह उम्मीद जताई है कि इस टेस्ट सीरीज में हार का असर भारतीस टीम को विश्व कप तैयारियों पर नहीं पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि वनडे मैचों में भारतीय टीम एक बेहतरीन टीम है। भारतीय टीम ने इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन किया हुआ है। इंग्लैंड की पिचों में हमारे स्पिनरों और तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होंगी।