इतना बड़ा अंतर है भारतीय और पाकिस्तानी "Umpires Salary" में, जानकर उड़ जायेंगे आपके होश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इतना बड़ा अंतर है भारतीय और पाकिस्तानी “Umpires Salary” में, जानकर उड़ जायेंगे आपके होश

क्रिकेट मैच की बात करें या फिर कोई ओर खेल की बात इसमें निर्णायक की भूमिका बहुत ही

क्रिकेट मैच की बात करें या फिर कोई ओर खेल की बात इसमें निर्णायक की भूमिका बहुत ही जरूरी होती है। जैसे कि क्रिकेट में अम्पायरों की भूमिका काफी ज्यादा होती है क्योंकि अम्पायरों के द्वारा जो भी फैसले होते हैं वह टीम के लिए काफी जरूरी होते हैं। अगर अम्पायर गलत फैसला लेते हैं जो उसकी वजह से टीम मैच गवां भी देती है।

26india3

यही वजह है कि अम्पायर बहुत ही सोच समझ कर निर्र्णय लेते हैं। अगर मैदान में खड़े अम्पायरों को जरा सा भी संदेह होता है तो वह तीसरे अम्पायर के पास जाने में थोड़ी से भी देर नहीं करते हैं।

b7nJ6lNpeq

अम्पायरों का एक गलत फैसला पूरे मैच की सूरत ही बदल सकता है। अम्पायर इसी बात का ध्यान रखते हैं कि उनकी अम्पायरिंग भी कोर्ई सूक न हो जाए तभी वह इस दौरान काफी संजीदगी दिखाते हैं।

QXGlmXuI5Q

बीसीसीआई ने भारतीय Umpires Salary में 100 % की बढ़ोतरी की है

c9a3d898bdbe4d8f03ed6da7f76fbd5b

इसकी वजह से बीसीसीआई ने अम्पायरों, रेफरी, मैच विश्लेषकों की वेतन में 100 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है। बीसीसीआई का यह कदम काफी सराहनीय जा रहा है।

bccilogo2206

मैच रेफरी, मैच अंपायर, मैच विश्लेषकों और स्कोरर्स की सैलरी में 100 % की बढ़ोतरी 

1527871629

बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया यानी बीसीसीआई ने 2018 घरेलू सत्र के बाद हाल ही में मैच रेफरी, मैच अंपायर, मैच विश्लेषकों और स्कोरर्स की 100 प्रतिशत सैलरी बढ़ा दी है।

1307032017085003

बीसीसीआई का यह कदम काफी अद्भुत है। भारत देश के 20 ऐसे अंपायर हैं जो पहली श्रेणी के मैचों में प्रति दिन 40,000 रुपए कमाएंगे। बाकी जो अंपायर हैं वह प्रतिदिन 30,000 रुपए कमाएंगे।

bumrah no ball ap 759 1

टी-20 मैचों के अम्पायरों की सैलरी में भी बढ़ौतरी

cricket umpires 620x400 1

बता दें कि टी-20 मैचों के अम्पायरों की सैलरी में 20,000 की बढ़ौतरी हो रही है। जबकि बाकी अम्पायरों की सैलरी में 15,000 की बढ़ौतरी हुई है तो वहीं मैच रेफरी को पहले 15,000 रुपए प्रति मैच मिलते थे जिन्हें अब बढ़ाकर 30,000 प्रति मैच कर दिया गया है।

Sundaram Ravi 56271e3810af9

भारतीय अम्पायरों की तुलना में पाकिस्तानी अम्पायरों की सैलरी

Kumar Dharmasena Aleem Dar

अगर भारतीय अम्पायरों की तुलना में पाकिस्तानी अम्पायरों की सैलरी में बहुत ज्यादा ही फर्क है। इसे देखकर साफ नजर आता है कि बीसीसीआई अम्पायरों को लेकर किस प्रकार संजीदगी दिखा रही है लेकिन पीसीबी का रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्र्ण है।

e0a4ade0a4bee0a4b0e0a4a4e0a580e0a4af e0a494e0a4b0 e0a4aae0a4bee0a495e0a4bfe0a4b8e0a58de0a4a4e0a4bee0a4a8e0a580 e0a485e0a4aee0a58d 3

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

pcb 8

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की बात करें तो वह केवल अंपायरों को प्रतिदिन 6,000 रुपए देता है, जिसमें गैर-फिल्टर के लिए 17.5 प्रतिशत औैर फिल्टर के लिए 10 प्रतिशत है जबकि ग्रेड-1 अंपायरों को प्रतिदिन 5,500 रुपए का भुगतान किया जाता है।

103191 asad

बकौल सबा करीम अम्पायर, रेफरी किसी भी खेल की रीढ़ की हड्डी होते हैं। उनके द्वारा अम्पायरिंग में कि गई मेहनत और ज्ञान का पूरा इस्तेमाल किया जाता है इसी को ध्यान में रखकर पीसीबी को भी इन सभी अम्पायरों की सैलरी बढ़ा देनी चाहिए।

Aleemdarfull

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + fifteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।