धोनी की टीम की ऐतिहासिक जीत ने ट्विटर पर मचाया बवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

धोनी की टीम की ऐतिहासिक जीत ने ट्विटर पर मचाया बवाल

NULL

आईपीएल के 2018 संस्करण में चेन्नई सुपर किंग्स का अपना पहला मैच होमग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ है। चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल सीजन 10 की विजेता मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत दर्ज की थी। उसी तरह कोलकाता नाईटराइर्डस के साथ अपने दूसरे मैच में भी जीतने के लिए मैदान पर उतरी थी। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।2 200

शुरूआत में सुनील नारायण से दो छक्के खाए लेकिन फिर हरभजन सिंह ने नारायण को चलता किया। क्रिसलिन को 22 के स्कोर पर जडेजा ने पैवेलियन भेजा।  इसके बाद मानो विकेटो की झड़ी लग गई।नीतीश राणा 16 , रॉबिन उथप्पा 29 और रिंकू सिंह 2 रन बनाकर आउट हो गए।एक समय पर कोलकत्ता नाइट राइडर्स का स्कोर 89 रन पर 5 विकेट था।इसके बाद कार्तिक और रसेल ने पारी को संभाला ।कार्तिक ने 25 गेंदो पर 26 रन की पारी खेली।3 153

कार्तिक और रसेल ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 46 गेंदो पर 76 रन की साझेदारी कर कोलकत्ता नाइट राइडर्स को 160 के स्कोर तक पहुँचाया था।एंड्रे रसेल की पावर हिटिंग की बदौलत कोलकत्ता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर मे शानदार 202 रन बनाए और एक विशाल स्कोर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खड़ा किया।4 124

आज हम सबको रसेल शॉ देखने को मिला , रसेल ने 36 गेंदो पर 86 रन की तूफानी पारी खेली।इन्होने इस पारी के दौरान सिर्फ 1 चौका लगाया और 11 लंबे हिट यानि लंबे छक्के लगाए।बात की जाए चेन्नई की बल्लेबाजी की तो चेन्नई सुपर किंग्स ने धमाकेदार शुरुआत की थी और पावरप्ले के 6 ओवरो मे बिना विकेट खोए 75 रन बनाए थे।2 202

 

परंतु इसके बाद शेन वॉटसन का विकेट गिरा और फिर अम्बाती रायडु का जिसके बाद इनकी बल्लेबाजी काफी धीमी हो गई।2 201

धोनी भी कुछ खास नही कर पाए, लेकिन सैम बोलिंग्स ने धमाकेदार पारी खेली और चेन्नई सुपर किंग्स को मैच मे वापसी दिलाई।इसके बाद ब्रावो ने मैच मे फिर जान लाई और फिर अंतिम ओवर मे जडेजा ने अंत मे शानदार एक छक्का लगाकर चेन्नई को जीताकर 2 अंक ओर हासिल करवाए।चेन्नई सुपर किंग्स की यह लगातार दूसरी जीत है।आइए देखते है ट्वीटस:

देश की हर छोटीबड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।