धोनी इंग्लैंड के खिलाफ शोफिया गार्डन में कदम रखते ही बना देंगे नया रिकॉर्ड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

धोनी इंग्लैंड के खिलाफ शोफिया गार्डन में कदम रखते ही बना देंगे नया रिकॉर्ड

NULL

http://hindi.catchnews.com/cricket-news-in-hindi/tomorrow-ms-dhoni-will-complete-500-international-match-his-career-against-england-121109.html

 

 

इंग्लैंड और भारत के बीच चल रहे 3 मैचों की T20 सिरीज की शुरुआत के पहले मैच में भारत ने इंग्लैंड को 8 विकेट से मात दी। इसी बीच कल भारत और इंग्लैंड के साथ दूसरा T20 मैच शोफिया गार्डन में खेला जायेगा और इस मैच में धोनी मैदान पर आते ही एक नया इतिहास रच देंगे ?

ms dhoni breaks pakistans kamran akmal t20i stumping record

आपको बता दे पिछले मैच में धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ कुलदीप यादव की गेंदों पर दो स्टंप्स कर T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के 33 स्टंपिंग पूरे किए जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

aq

इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाडी कामरन अकमल के नाम पर दर्ज था।

 

x1080 eK7

धोनी ने उनका अकमल को पछाड़ कर रिकॉर्ड अपने नाम किया है। अब धोनी कल के मैच में एक और नया इतिहास रचने वाले है, साथ ही धोनी कल अपने इंटरनेशनल करियर में 500 मैच पूरे करने वाले हैं।

और कल धोनी मैदान पर उतरते ही अपने इंटरनेशनल करियर के 500 मैच पूरा कर लेंगे।टेस्ट मैच की बात करे तो धोनी ने अभी तक 90 टेस्ट मैच ही खेले है। जिसमे उन्होंने 4876 रन बनाये है। और 318 वनडे मैच खेल हैं जिसमें उनके 9967 रन हैं।

dm 160323 wt20 Mar23 India v Bangladesh Dhoni PC NRH

इसके साथ अगर धोनी के T20 करियर की बात करें तो वह कल 92वां मैच खेलेंगे। धोनी ने T20 में टीम इंडिया की तरफ से सबसे अधिक मैच खेले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।