धोनी के वनडे में 10 हजार रन पूरे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

धोनी के वनडे में 10 हजार रन पूरे

धोनी ने 10,000 रन पूरे करने का कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। धोनी भारत के पांचवें और ओवरऑल

भारत के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने 10 हजार रन पूरे करने का व्यक्तिगत कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। धोनी भारत के पांचवें और ओवरऑल 13वें बल्लेबाज हैं जिन्होंने 50 ओवर प्रारूप में 10 हजार रन पूरे किये हैं। धोनी 10 हजारी बनने के आंकड़े से केवल एक रन ही दूर थे और इस आंकड़े तक पहुंचने के साथ ही वह सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली की एलीट श्रेणी में शामिल हो गये हैं।

धोनी के नाम अब वनडे करियर में कुल 10050 रन दर्ज हो गये हैं। इस सूची में शीर्ष पर मास्टर ब्लास्टर हैं जिनके सर्वाधिक 18426 रन हैं। गांगुली (11221) दूसरे, द्रविड़(10768) तीसरे और विराट(10235) चौथे नंबर पर हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ने हालांकि सिडनी वनडे से पहले ही 50 ओवर प्रारूप में 10173 रन अपने नाम कर लिये थे लेकिन इस आंकड़े में 174 रन उन्होंने अफ्रीका एकादश के खिलाफ वर्ष 2007 में एशिया एकादश का प्रतिनिधित्व करते हुये बनाये थे।

सचिन, कुमार संगकारा, रिकी पोंटिंग, सनत जयसूर्या, माहेला जयवर्धने, इंजमाम उल हक, जैक्स कैलिस, गांगुली, द्रविड़, ब्रायन लारा और तिलकरत्ने दिलशान 10 हजारी क्लब के अन्य खिलाड़ियों में है। आस्ट्रेलिया के सीमित ओवर कप्तान आरोन फिंच, भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा ने धोनी को इस उपलब्धि के लिये सराहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।