धोनी ने बुलाया मास्टर ब्लास्टर के सबसे बड़े फैन को अपने घर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

धोनी ने बुलाया मास्टर ब्लास्टर के सबसे बड़े फैन को अपने घर

NULL

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को हकीकत में अपना भगवान और क्रिकेट को अपना धर्म समझने वाले भारतीय टीम के सबसे बड़े प्रशंसक सुधीर कुमार गौतम चेन्नई सुपरकिंग्स को तीसरी बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी के घर उनके मेहमान बने।

Image result for तेंदुलकर के फैन को धोनी ने अपने घर लंच पर बुलाया

शरीर को तिरंगे में रंगवाकर भारतीय क्रिकेट टीम के देश और विदेश में भी होने वाले मैचों में मौजूद रहने वाले सुधीर सचिन के बड़े प्रशंसक माने जाते हैं लेकिन वह क्रिकेटर धोनी के भी बड़े प्रशंसक हैं।

Image result for तेंदुलकर के फैन को धोनी ने अपने घर लंच पर बुलाया

धोनी भी सुधीर के खेल के प्रति जुनून को हमेशा सराहते रहे हैं और इसी के चलते खुद कैप्टन कूल ने अपने रांची स्थित घर पर परिवार संग सुधीर की लंच पर मेहमान नवाजी की।

Image result for तेंदुलकर के फैन को धोनी ने अपने घर लंच पर बुलाया
इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें संस्करण में गत माह अपनी टीम चेन्नई को तीसरी बार चैंपियन का खिताब दिलवाने के बाद धोनी फिलहाल अपने गृह नगर रांची में हैं।

Image result for तेंदुलकर के फैन को धोनी ने अपने घर लंच पर बुलाया

सुधीर ने धोनी के घर पर उनके परिवार संग लंच किया और तस्वीरें सोशल साइट पर साझा की। बिहार के रहने वाले सुधीर ने शुक्रवार को धोनी के घर पर समय बिताया और मेहमान नवाजी के लिये उनका शुक्रिया अदा करते हुये लिखा’ मेरे लिये कैप्टन कूल के साथ खास दिन, फार्म हाउस पर सुपर फैमिली के साथ सुपर लंच, मैं शब्दों में इन पलों को बयां नहीं कर सकता।

Image result for Dhoni's called cricket fan Sudhir Kumar his house

एम एस धोनी और साक्षी दी आपका शुक्रिया।’ सुधीर ने साथ ही लिखा कि कैप्टन कूल अपनी टीम चेन्नई को खिताब दिलवाने के बाद आराम कर रहे हैं। भारतीय टेस्ट टीम से रिटायरमेंट ले चुके धोनी अब सीमित ओवर में ही खेलते हैं और आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 मैचों की सीरीज तथा इंग्लैंड दौरे में तीन टी-20 और पांच मैचों की सीरीज के लिये टीम का हिस्सा होंगे।

Related image24X7  नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।