धोनी-भज्जी ने प्रमोशनल इवेंट पर फैंस के सवालों पर दिए मज़ेदार जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

धोनी-भज्जी ने प्रमोशनल इवेंट पर फैंस के सवालों पर दिए मज़ेदार जवाब

NULL

आईपीएल 11 का शुक्रवार यानी 18 मई को चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच में मैच खेला गया। इस मैच को दिल्ली ने 34 रन से जीत लिया। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी इस मैच से पहले दिल्ली में मुथूट फाइनेंस कंपनी के एक प्रमोशनल इवेंट में शामिल हुए थे। उस इवेंट पर चेन्नई के खिलाड़ी सिर्फ फैन्स से रुबरु ही नहीं हुए बल्कि उनके सवालों के जवाब भी दिए।

2 403

धोनी से इस इवेंट में पूछा गया कि आप को कप्तान और प्लेयर में से कौन सा रोल ज्यादा पसंद है इसके साथ ही विराट की कप्तानी को लेकर भी कई सवाल पूछे गए। इसके साथ ही हरभजन सिंह से भी यह सवाल पूछा गया कि धोनी कोर्ई कैच छोड़ देते हैं या स्टम्पिंग मिस कर देते हैं तो आप तब क्या करते हैं।

3 241

धोनी से इस इवेंट में एक फैन से उनसे पूछा कि मैदान पर आप अपने किस रोल को ज्यादा पसंद करते हैं, कप्तान या नॉर्मल प्लेयर? धोनी ने फैन के इस सवाल का जवाब बहुत अच्छे से समझते हुए दिया। धोनी ने कहा, ‘एक नॉर्मल प्लेयर के रूप में स्टार्ट करना बेहद जरूरी है। वो भी तब जब अगर आपको लंबा सफर तय करना है।’

4 202

धोनी के अनुसार, ‘जरुरी बात ये है कि इससे आपको मौका मिलता है, इससे आप खेल को समझते हैं, आप उन बातों को समझते लगते हैं जो एक प्लेयर के रूप में आपको फेस करना पड़ती है।’ धोनी का कहना है, ‘जब आप ऊंचाई पर पहुंच जाते हैं और अगर आप रैंक्स के सहारे आगे बढ़े हैं, तो आपको पता होता है कि किसी मौके पर कोई क्या सोच रहा होगा। ये इसलिए भी जरूरी है कि क्योंकि इससे आप काफी चीजें सीख सकते हैं।’

5 185

‘जब आप एक प्लेयर के रूप में शुरुआत करते हैं तो आपका एक कैप्टन होता है जो आपको लीड कर रहा होता है। आप उनसे काफी कुछ सीखते हैं, केवल ऐसा नहीं कि आपको क्या करना है, बल्कि ये भी कि आपको क्या नहीं करना है। ये सभी चीजें बेहद जरूरी हैं।’

6 167

आगे मिस्टर कूल धोनी ने कहा, ‘मेरा हमेशा से मानना रहा है कि बेहतर कप्तान या बेहतर लीडर वही है जो अपने आसपास के लोगों को समझता है। जब तक आप अपने आसपास के किसी इंसान की ताकत और कमजोरी को नहीं समझेंगे, आप हर समय उसे अच्छी सलाह नहीं दे पाएंगे। इसलिए हमेशा से मेरा मानना है कि एक लीडर होने से पहले आपका एक प्लेयर होना सबसे ज्यादा जरूरी है। जब आप लीडर बन जाते हो तो आपको एक एडिशनल रिस्पॉन्सिबिलिटी होती है जो आपको मिलती है।’ धोनी से विराट की कप्तानी को लेकर भी सवाल पूछा गया तो उसपर धोनी ने कहा कि विराट बेहद शानदार कप्तानी कर रहे हैं।

8 106

इस इवेंट में एक फैन ने हरभजन सिंह से पूछा कि आप कैसा महसूस करते हैं जब धोनी कोई स्टम्पिंग या कैच मिस कर देते हैं, क्या कप्तान होने की वजह से आप उनसे कुछ कह पाते हैं या नहीं?  जवाब में भज्जी ने उस फैन से कहा, ‘हम उनसे काफी कुछ कहते हैं, ऐसा नहीं है कि बात नहीं होती, हम काफी बात करते हैं।

7 143

इस बीच भज्जी को टोकते हुए एक फैन ने पूछा, ‘इन द फील्ड कहते हैं या आफ द फील्ड कहते हैं’, तो जवाब मे भज्जी ने कहा दोनों जगह पर। आगे हरभजन सिंह ने कहा, ‘क्या है कि पंजाबी कंट्रोल नहीं कर सकते। ऑन द फील्ड हो या आफ द फील्ड। वैसे कोई भी प्लेयर कैच या स्टम्पिंग छोड़ना पसंद नहीं करता, और धोनी तो उन कीपर्स में से हैं जो असंभव स्टम्पिंग को भी कर देते हैं। ‘मैंने बाकी विकेटकीपर्स को भी देखा है, और ये दुनिया के सबसे सेफ हाथों में से एक हैं। एक स्टम्प अभी किया था मेरी बॉल के ऊपर, मैंने तब भी इसको जाकर बोला था कि शायद कोई और कीपर होता तो ये स्टम्प नहीं होता।’

9 64

आगे हरभजन ने कहा, ‘कैच तो मेरे पास भी आते हैं, और मैं भी कभी-कभी पकड़ लेता हूं, और बहुत बार छोड़ भी देता हूं। तो बोलने से पहले सोचना चाहिए, कि बॉल मेरे पास भी आ सकती है। भज्जी ने कहा, ‘धोनी एक बेहतरीन इंसान हैं, हम दोनों ने साथ में काफी क्रिकेट खेला है। इसकी क्वालिटी ये है कि वो काफी शांत है, वो ज्यादा शब्द नहीं बोलता, लेकिन फिर भी वो टीम को आगे रहकर लीड करता है।’

9 65

वहीं रवींद्र जडेजा की खिंचाई करते हुए हरभजन सिंह ने कहा, ‘जड्डू तो खूब गालियां देता है, मुझे पता है।’ इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग हंसने लग गए।

10 36

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।