धवन का टखना चोटिल, पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध - Punjab Kesari
Girl in a jacket

धवन का टखना चोटिल, पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध

NULL

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का टखने की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच जनवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है। भारतीय टीम की रवानगी से पहले धवन को लंगड़ते हुए टीम होटल में प्रवेश करते हुए देखा गया। उनके बायें टखने में पट्टियां बंधी थी। उनके साथ फिजियो पैटर्रक फरहार्ट भी थे और उनका एमआरआई स्कैन कराया गया।

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, शिखर धवन के टखने की चोट की जांच की गयी। फिजियो ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं दी है। अभी के हिसाब से वह टीम के साथ दौरे पर जा रहा है। हालांकि यह तय नहीं है कि वह पहले टेस्ट मैच के लिये उपलब्ध रहेगा या नहीं। अगर धवन पहले टेस्ट मैच के लिये अनफिट करार दे दिये जाते हैं तो फिर अच्छी फार्म में चल रहे केएल राहुल को मुरली विजय के साथ पारी का आगाज करना पड़ सकता है।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।