गंभीर के शतक से दिल्ली की उम्मीदें कायम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गंभीर के शतक से दिल्ली की उम्मीदें कायम

NULL

अलूर : भारतीय टीम में वापसी की राह देख रहे सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर के नाबाद 135 से दिल्ली ने रणजी ट्राफी के ग्रुप ए के मैच में कर्नाटक के खिलाफ चार विकेट पर 277 रन बना लिये। दिल्ली की टीम पहली पारी के आधार पर कार्नाटक से अब भी 372 रन पीछे है।गंभीर का चार मैचों में यह दूसरा शतक है इससे पहले उन्होंने असम के खिलाफ 137 और उत्तर प्रदेश के खिलाफ 86 रन बनाये थे।

हालांकि रेलवे के खिलाफ पिछले मैच में वह सिर्फ दो रन बना कर फ्लाप रहे थे। दिल्ली ने दिन की शुरूआत बिना नुकसान के 20 रन से आगे किया। स्टुअर्ट बिन्नी ( 39 रन पर दो विकेट) ने सलामी बल्लेबाज उन्मुक्त चंद (16) को आउट कर दिल्ली को पहला झटका दिया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाली करने आये ध्रुव शौर्य ने 64 रन की पारी खेल गंभीर का साथ दिया।

दोनों के बीच 110 रन की साझेदारी को अभिमन्यु मिथुन (56 रन पर एक विकेट) ने शौर्य को बोल्ड कर तोड़। नीतीश राणा भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिके और महज नौ रन बनाकर बिन्नी का दूसरा शिकार बने। गंभीर ने एक छोर संभाले रखा और उनका साथ देने आये ऋषभ पंत (41) अच्छी शुरूआत को बड़ पारी में नहीं बदल सके। उन्हें कृष्णप्पा गौतम (46 रन पर एक विकेट) ने आउट किया। दिन का खेल खत्म होने तक गंभीर के साथ मिलिंद कुमार (नाबाद 10) क्रीज पर मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।