इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी-20 टूर्नामेंट में भाज्ञ बदलने के लिये संघर्षरत दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम टूर्नामेंट के वर्ष 2019 में होने वाले 12वें संस्करण में नये नाम और नये चेहरे के साथ मैदान पर उतरेगी। दिल्ली डेयरडेविल्स फ्रेंचाइजी ने मंगलवार को राजधानी में अपनी टीम के नये नाम की घोषणा की जो अब बदलकर ‘दिल्ली कैपिटल्स’ रखा गया है। इसी के साथ टीम के लोगों में भी बदलाव किया गया है। दिल्ली टीम का मालिकाना हक रखने वाले जीएमआर ग्रुप के किरण कुमार गांधी और जेएसडब्ल्यू ग्रुप के पार्थ जिंदल ने संवाददाता सम्मेलन में नये नाम और नये लोगों को पहली बार पेश किया।
उन्होंने साथ ही बताया कि अगले सत्र के लिये टीम की कप्तानी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के हाथों में ही रहेगी जबकि आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग टीम के प्रमुख कोच बने रहेंगे। अय्यर ने पिछले साल टूर्नामेंट के दौरान गौतम गंभीर के कप्तानी छोड़ने के बाद कप्तानी संभाली थी। आईपीएल टूर्नामेंट में दिल्ली सबसे कमजोर टीमों में रही है जिसने कभी भी लीग के फाइनल में जगह नहीं बनाई और वर्ष 2012 में आखिरी बार प्लेऑफ तक पहुंची थी। दिल्ली ने चैंपियंस लीग टी-20 में 2012 में सेमीफाइनल में प्रवेश किया था जो उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।
दिल्ली टीम में 11 साल बाद लौटे बायें हाथ के ओपनर शिखर धवन और भारतीय टेस्ट विकेटकीपर रिषभ पंत तथा न्यूजीलैंड में भारत ए टीम के साथ खेल रहे श्रेयस अय्यर ने टीम के लिये अपने वीडियो शुभकामना संदेश भेजे और उम्मीद जताई कि टीम नये सत्र में नये नाम और नये लोगो के साथ बेहतर प्रदर्शन करने में कामयाब होगी। कोच पोंटिंग ने भी अपने वीडियो संदेश में कहा,‘‘ मुझे उम्मीद है कि हम अगले सत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। हमारे पास कई युवा खिलाड़ी हैं जो टीम का भाज्ञ बदल सकते हैं।’’ इस अवसर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कार्यवाहक अध्यक्ष सी के खन्ना ने टीम को अपनी शुभकामनाएं दीं और कहा कि आईपीएल का 12वां सत्र पिछले सभी सत्रों के मुकाबले बेहतर साबित होगा। दिल्ली टीम के कोचिंग स्टाफ से जुड़ मोहम्मद कैफ और टीम के टैलेंट हंट कार्यक्रम से जुड़ प्रवीण आमरे भी इस मौके पर मौजूद थे।
हैदराबाद टीम से दिल्ली टीम में लौटे अनुभवी ओपनर शिखर ने अपने संदेश में कहा,‘‘ मुझे बहुत खुशी है कि मैं 11 साल बाद अपने घर में लौट रहा हूं। हमारी टीम नये अवतार में नजर आ रही है और यह अगले सत्र में एक नये जोश और जुनून के साथ प्लेऑफ में पहुंचने के इरादे से पहुंचेगी।’’ यह पूछने पर कि क्या नाम बदलने से टीम का भाज्ञ भी बदलेगा जिंदल ने कहा,‘‘ हमने कप्तान और कोच को बरकरार रखा है और सिर्फ नाम को बदला है। हमारी टीम को कोर वही है जिसमें पंत, अय्यर, पृथ्वी शॉ और शिखर जैसे खिलाड़ी हैं। हमारे पास पोंटिंग जैसा अनुभवी कोच है। टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़यों का अच्छा तालमेल है और नये नाम में हमने देश की राजधानी के शब्द कैपिटल्स को जोड़ है ताकि यहां के लोग खुद को अपनी टीम से जुड़े महसूस कर सकें।’’
पार्थ और गांधी ने बताया कि दिल्ली टीम के पास अभी 18 दिसंबर को जयपुर में होने वाली खिलाड़यों की नीलामी के लिये 25 करोड़ रूपये का पर्स मौजूद है जिसे वे एक बेहतर टीम बनाने के लिये इस्तेमाल करेंगे आईपीएल के अगले सत्र के आम चुनावों के कारण देश से बाहर होने की संभावना के बारे में पूछने पर जिंदल ने कहा,‘‘हम खिलाड़यों की नीलामी में यह सोचकर बोली लगाएंगे कि उनकी उपलब्धता पूरे टूर्नामेंट के दौरान सुनिश्चित रहे। ऐसा न हो कि हम खिलाड़ी खरीद लें और उसे टूर्नामेंट के बीच से हटना पड़े । जिंदल ने कहा,‘‘ हमारी टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस समय भारतीय टीमों की ओर से खेल रहे हैं और इन्होंने अपना अलग मुकाम बना लिया है। रिषभ और पृथ्वी ऐसे दो खिलाड़ी हैं जिन्हें दो तीन वर्ष पहले कोई नहीं जानता था लेकिन आज पृथ्वी के चोटिल होने पर यह कहा जा रहा है कि आस्ट्रेलिया बच गया।’’
टीम के दोनों मालिकों ने शिखर की वापसी को उत्साहवर्धक बताते हुये कहा,‘‘ हमें खुशी है कि उन जैसा अनुभवी खिलाड़ी हमारी टीम में लौटा है जो हर आईपीएल में 400 से अधिक रन बनाते हैं। हमें पता नहीं कि हैदराबाद टीम ने उन्हें क्यों छोड़ दिया। हमें पूरी उम्मीद है कि इस बार हमारी टीम प्लेऑफ में जरूर पहुंचेगी।’’
दिल्ली की टीम ने 2008, 2009 संस्करणों में सेमीफाइनल में प्रवेश किया था जबकि 2012 में प्लेऑफ में पहुंची थी। लेकिन उसके बाद पिछले छह वर्षों में वह लीग चरण में ही बाहर हो जाती रही है। वर्ष 2018 के आईपीएल-11 में भी दिल्ली ने निराश किया और ग्रुप चरण में आखिरी स्थान पर रही थी। लेकिन टीम को नये नाम के साथ भाज्ञ बदलने की पूरी उम्मीद है।