दिल्ली डेयरडेविल्स ने पोंटिंग को कोच नियुक्त किया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली डेयरडेविल्स ने पोंटिंग को कोच नियुक्त किया

NULL

मुंबई : आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को आज दिल्ली डेयरडेविल्स ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग के अपने अपना कोच नियुक्त किया। दिल्ली डेयरडेविल्स के सीईओ हेमंत दुआ ने आज यह घोषणा की। पोंटिंग पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे जिन्होंने बीसीसीआई के हितों के टकराव के नियम के कारण पिछले सत्र के बाद इस्तीफा दे दिया था। द्रविड़ ने आईपीएल फ्रेंचाइजी के बजाय भारत ए और भारत अंडर -19 टीमों का कोच बनने का फैसला किया था।

दिल्ली डेयरडेविल्स ने इसके साथ ही ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और क्रिस मौरिस को 27-28 जनवरी को होने वाली आईपीएल नीलामी से पहले रिटेन भी किया। दुआ ने कहा, रिकी पोटिंग को मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। हमारे पास नया कोच और नई टीम होगी। हमने दो युवा खिलाड़ियों को रिटेन किया है और पूरी टीम उनके इर्द गिर्द तैयार की जाएगी। क्रिस मौरिस शीर्ष आलराउंडर है। पोटिंग इससे पहले 2015 और 2016 में मुंबई इंडियन्स के कोच थे।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।