ऋषभ पंत की लखनऊ के सामने दिल्ली कैपिटल्स का नया पेस अटैक, विशाखापत्तनम में होगी टक्कर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऋषभ पंत की लखनऊ के सामने दिल्ली कैपिटल्स का नया पेस अटैक, विशाखापत्तनम में होगी टक्कर

दिल्ली के नए पेस अटैक से लखनऊ को होगी कड़ी टक्कर

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होने वाले मुकाबले में ऋषभ पंत और निकोलस पूरन पर सबकी नजरें होंगी। पंत ने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन स्पिनरों के खिलाफ उनका संघर्ष जारी रहा था। वहीं, पूरन दिल्ली के तेज गेंदबाजों के खिलाफ धमाकेदार रहे हैं, लेकिन कुलदीप यादव के खिलाफ उनका रिकॉर्ड खराब है। दिल्ली के नए पेस अटैक पर बड़ी जिम्मेदारी होगी।

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के बीच सोमवार को बड़ा मुक़ाबला होने जा रहा है, जहां कई दिलचस्प जंग देखने को मिल सकती हैं। निकोलस पूरन दिल्ली के तेज गेंदबाजों के खिलाफ धमाकेदार रिकॉर्ड रखते हैं, लेकिन कुलदीप यादव उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। वहीं, एडन मारक्रम अपनी फॉर्म सुधारने के इरादे से उतरेंगे, लेकिन दिल्ली के स्पिनरों के खिलाफ उनका पिछला रिकॉर्ड चिंता बढ़ा सकती है। दूसरी ओर ऋषभ पंत ने आईपीएल 2024 में शानदार स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे, लेकिन स्पिनरों के खिलाफ उनका संघर्ष जारी रहा था। आइए आंकड़ों के जरिए देखते हैं कि इस मैच से हम क्या उम्मीद कर सकते हैं।

पूरन दिल्ली के गेंदबाजों पर हावी लेकिन कुलदीप के पास है उनकी चाबी

निकोलस पूरन का अक्षर पटेल के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है, जहां उन्होंने 4 पारियों में 18 गेंदों पर 63 रन बनाए हैं और एक बार भी आउट नहीं हुए हैं। वहीं टी नटराजन के खिलाफ भी पूरन का रिकॉर्ड काफी प्रभावशाली रहा है, जहां उन्होंने 5 पारियों में 30 गेंदों पर 52 रन बनाए हैं और एक भी बार आउट नहीं हुए है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 173 का रहा है। यहां तक कि मुकेश कुमार के खिलाफ पूरन 170 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। लेकिन दिल्ली पास इस समस्या का समाधान भी है।

‘अगर मार पड़े तो सिर्फ अच्छी गेंद पर’, केकेआर के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद बोले क्रुणाल पांड्याIMG0116

कुलदीप यादव के खिलाफ पूरन का प्रदर्शन संघर्षपूर्ण रहा है। कुलदीप के खिलाफ उन्होंने 10 पारियों में 64 रन बनाने के लिए 64 गेंदें खेली हैं और 5 बार आउट हुए हैं। कुलदीप के खिलाफ उनका औसत 12.8 और स्ट्राइक रेट सिर्फ 100 का रहा है।

पिछले सीजन के खराब प्रदर्शन को ठीक करना चाहेंगे मारक्रम

एडन मारक्रम का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन औसत रहा, जहां उन्होंने 11 पारियों में 24.4 की औसत और 124 के स्ट्राइक रेट से 220 रन बनाए। हालांकि इससे भी बड़ी चिंता की बात यह थी कि आईपीएल 2024 के दौरान स्पिनरों के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 111 का रहा। स्पिन के खिलाफ उन्होंने 9 पारियों में 90 रन बनाए और 4 बार आउट हुए। ऐसे में अक्षर और कुलदीप की जोड़ी उन्हें परेशान कर सकती है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी उनका आईपीएल रिकॉर्ड प्रभावी नहीं है, जहां उन्होंने 4 पारियों में सिर्फ 54 रन बनाए हैं। उसमें से 42 रन तो उन्होंने एक ही पारी में बना दिए थे। लखनऊ की टीम उम्मीद करेगी कि मारक्रम अपने इस फॉर्म को ठीक करते हुए बेहतर प्रदर्शन करें।

k9q678tlsg

पंत के आक्रामक अंदाज पर ब्रेक लगा सकते हैं स्पिनर्स

अपने आईपीएल करियर की दूसरी टीम के लिए खेलते हुए अपनी पहली टीम के खिलाफ ऋषभ पंत के प्रदर्शन पर सबकी नजर होगी। पंत ने आईपीएल 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन किया था और 13 पारियों में 40.6 की औसत और 155 की तेजतर्रार स्ट्राइक रेट से 446 रन ठोके थे। हालांकि तेज गेंदबाजों के खिलाफ 184 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले पंत, स्पिनरों के खिलाफ सिर्फ 120 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं। खासतौर पर लेग स्पिन के खिलाफ उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा है, जहां वह 11 पारियों में 72 रन बनाते हुए 5 बार आउट हुए। ऐसे में रवि बिश्नोई उन्हें परेशान कर सकते हैं।

पिछले सीजन डीसी के तेज गेंदबाजों की हुई थी पिटाई लेकिन इस बार मामला अलग है

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 में सबसे महंगी तेज गेंदबाजी इकाई के तौर पर संघर्ष किया था। उनके तेज गेंदबाजों ने 10.7 की इकॉनमी के साथ निराशाजनक प्रदर्शन किया था। इस कमजोरी को दूर करने के लिए फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 में अनुभवी तेज गेंदबाजों पर दांव खेला है। मिचेल स्टार्क, दुश्मंता चमीरा और मोहित शर्मा जैसे अनुभवी गेंदबाज, जिन्होंने 100 से अधिक टी20 खेले हैं और 8.5 से कम की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं, टीम में शामिल हुए हैं। वहीं, मुकेश कुमार (64 टी20) और टी नटराजन (95 टी20) भी किफायती गेंदबाजी में सक्षम रहे हैं।

– आईएएनएस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।