डिविलियर्स ने IPL मैच में लगाया इतना शानदार शॉट, देखकर विराट का मुँह रह गया खुला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डिविलियर्स ने IPL मैच में लगाया इतना शानदार शॉट, देखकर विराट का मुँह रह गया खुला

NULL

आईपीएल 2018 के 45वें मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु औैर दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच में खेला गया जिसमें बेंगलुरु ने दिल्ली को 5 विकेट से हरा दिया। मैंच में बेंगलुरु को दिल्ली ने 182 रन का टारगेट दिया था। बेंगलुरु ने इस मैच को 19वें ओवर में ही जीत लिया था।

2 235

बेंगलुरु की तरफ से एबी डिविलियर्स ने शानदार बेटिंग करते हुए 37 बॉल पर 194.59 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 72 रन की पारी खेली। मैच में एबी ने 4 चौके और 6 सिक्स लगाए।

3 148

मैच में डिविलियर्स ने एक ऐसा सिक्स लगाया जिसे देखकर विराट कोहली भी हैरान रह गए। उस सिक्स को देखकर विराट ने अपने चेहरे पर हाथ रख लिया। एबी ने यह सिक्स मैच में 18.2 ओवर में लगाया था। जब टे्रंट बोल्ट की ऑफसाइड फुलटॉस बॉल पर एबी ने यह सिक्स लेग साइड में सीधे बाउंड्री के पार पहुंचा दिया था।

4 126

जब एबी डिविलियर्स इस शॉट को मारने लगे तो उन्होंने पहले ही दो कदम ऑफसाइड की ओर बढ़ गए फिर दाएं पैर के बल को झुकाते हुए डीप मिडविकेट के ऊपर यह लंबा सिक्स लगा दिया।

5 112

डिविलियर्स के इस शॉट ने विराट कोहली के साथ सारे ही क्रिकेट फैन को हैरान कर दिया। बता दें कि ट्रेंट बोल्ट की यह बॉल आउटसाइड ऑफ स्टम्प से भी कुछ आगे की ओर थी।

6 104

इसके बावजूद एबी ने ना केवल इस बॉल को खेला बल्कि उसे लेग साइड की ओर पहुंचा दिया।

7 92

यह वजह यह कि डिविलियर्स के इस शॉट को देखने के बाद टीम के कप्तान विराट कोहली पूरह से शॉक्ड रह गए और उनका मुंह खुला का खुला ही रह गया और उन्होंने मुंह पर हाथ रख लिया।

8 62

मैच में एबी डिविलियर्स की शानदार परफॉरमस को देखते हुए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

9 40

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।