DC Vs RCB: विराट कोहली का गलत कैच पकड़ा ऋषभ पंत ने, फिर इस तरह समझाते नज़र आए कप्तान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

DC vs RCB: विराट कोहली का गलत कैच पकड़ा ऋषभ पंत ने, फिर इस तरह समझाते नज़र आए कप्तान

बीते रविवार आईपीएल 2019 में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच में 46वां मैच खेला गया

बीते रविवार आईपीएल 2019 में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच में 46वां मैच खेला गया जिसमें आरसीबी को दिल्ली ने 16 रनों से हराकर अपनी प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली। डीसी और आरसीबी के मैच के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ जिसमें विराट कोहली ने थर्ड अंपायर से पहले ही अपना फैसला सुना दिया और सबसे मजेदार बात ये रही कि उनका यह फैसला सही भी निकला।

81d97 15564638835374 800

आरसीबी की बल्लेबाजी के दौरान पांचवें ओवर में ईशांत शर्मा गेंदबाजी कर रहे थे और उस दौरान क्रीज पर विराट कोहली खड़े हुए थे। विराट कोहली उस गेंद पर शॉर्ट लगाना चाहते थे लेकिन वह गेंद बल्ले से लगकर पीछे विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों में चली गई। विराट कोहली के आउट होने की डीसी टीम ने अपील की और मैदान के अंपायर ने उन्हें आउट भी दे दिया।

1 202

लेकिन मजेदार तो यह बात हुई की विराट कोहली क्रीज से नहीं हटे और वह वहां खड़े होकर हंसने लगे थे। फैसला सुनाने के लिए रिव्यू तीसरे अंपायर को दे दिया। तीसरे अंपायर ने जब रिव्यू में देखा तो पंत के कैच पकडऩे से पहले गेंद जमीन पर लग गई थी और थर्ड अंपयार ने नॉट आउट कोहली को दे दिया।

IPL 2019 KKR vs RCB 1

इस तरह पंत को विराट ने समझाया

विराट कोहली ने इस मामले पर पहले ईशांत शर्मा को कहा फिर उसके बाद वह पंत को समझाते हुए दिखाई दिए कि गेंद कैच होने से पहले जमीन पर लग चुकी थी।

1db6a 15564640113407 800

पंत को विराट ने जैसे ही समझाया उसके बाद वह थोड़े से परेशान दिखाई दिए की उन्होंने सच में गलत कैच के लिए अपील कर दी जो उन्हें नहीं करनी चाहिए थी।

मैच का परिणाम ऐसा रहा

आरसीबी को दिल्ली ने इस मैच में 16 रन से करारी मात दे दी और दिल्ली ने 2012 के बाद प्लेऑफ में पहली बार जगह बना ली है। इस मैच में जीत दर्ज कराने के बाद अंक तालिका में दिल्ली पहले स्थान पर 16 अंकों के साथ आ गई है।

e6b62 15564642788507 800

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 187 रन बनाए और आरसीबी को मैच जीतने के लिए 187 रनों का लक्ष्य दिया। आरसीबी इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवरों में 171 रन ही बना पाई और यह मैच 16 रन से हार गई।

ef111 15564640604227 800

IPL 2019: हार्दिक पंड्या की कोलकाता के खिलाफ विस्फोटक पारी के दीवाने हुए ये दिग्गज क्रिकेटर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।