स्लेजिंग से नाराज होकर David Warner बीच में बल्लेबाजी छोड़ पवेलियन लौटे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

स्लेजिंग से नाराज होकर David Warner बीच में बल्लेबाजी छोड़ पवेलियन लौटे

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच में इस साल मार्च में टेस्ट सीरीज हुई थी। उस टेस्ट सीरीज

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच में इस साल मार्च में टेस्ट सीरीज हुई थी। उस टेस्ट सीरीज के दौरान बॉल टैम्परिंग में दोषी पाए गए David Warner अब एक नए और विवाद में फंस गए हैं।

david warner 1522314747

सिडनी ग्रेड क्रिकेट में शनिवार को स्लेजिंग से परेशान होकर वॉर्नर ने बीच इनिंग्स में बल्लेबाजी छोड़ दी और मैदान से बाहर चले गए।

309671 david warner test sad 700

बॉल टैम्परिंग में फंसने के बाद वॉर्नर पर 12 महीने का प्रतिबंध लग गया था। डेविड वॉर्नर इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं।

फिलिप ह्यूज के भाई जेसन ह्यूज ने कर दी स्लेजिंग

jason phillip 14 14 12 2014

ऑस्ट्रेलिया की एक न्यूज वेबसाइट के अनुसार, वेस्टर्न सर्बस के खिलाफ रैंडविक पीटरसैम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। रैंडविक पीटरसैम की तरफ से David Warner ओपनिंग करने के लिए मैदान पर उतरे।

warner

डेविड वॉर्नर स्लेजिंग की वजह से बाहर आने से पहले वह 30 रन बना चुके थे। यह महज संयोग ही था कि वॉर्नर के साथ ओपनिंग करने आए दिवंगगत फिलिप ह्यूज के भाई जेसन ह्यूज ने स्लेजिंग की दी। उसके बाद वॉर्नर तुरंत अंपायर के पास गए और क्रीज छोडऩे की बात कह दी।

यहां देखें वीडियो

शतक लगा दिया दोबारा बल्लेबाजी करते हुए

david wanrer3

उसके बाद जब David Warner को साथी खिलाडिय़ों ने समझाया तो उन्होंने बल्लेबाजी की और 259 गेंदों पर 157 रन बना दिए। वहीं वॉर्नर के साथी सौमिल छिब्बर ने 108 रनों की पारी खेली।

dobsWsRwIN

पहले दिन का खेल खत्म होने तक रैंडविक पीटरसैम ने 6 विकेट के नुकसान पर 316 रन बना लिए थे। वॉर्नर ने सितंबर में ही क्लब क्रिकेट में वापसी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।