D'Arcy Short ने वनडे क्रिकेट में खेली 257 रनों की विस्फोटक पारी, 23 छक्कों का बनाया वर्ल्ड रेकॉर्ड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

D’Arcy Short ने वनडे क्रिकेट में खेली 257 रनों की विस्फोटक पारी, 23 छक्कों का बनाया वर्ल्ड रेकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज D’Arcy Short ने शुक्रवार यानी 28 सितंबर को क्रिकेट के मैदान पर धमाका कर

ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज D’Arcy Short ने शुक्रवार यानी 28 सितंबर को क्रिकेट के मैदान पर धमाका कर दिया है। बता दें कि डार्सी शोर्ट ने एक खतरनाक पारी को अंजाम देते हुए अपने नाम एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

Screenshot 1 60

शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के घरेलु वनडे कप के दौरान डार्सी शोर्ट ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए क्वींसलैंड के खिलाफ एक यादगार पारी खेली है।

वनडे क्रिकेट में 257 रनों की तूफानी पारी खेली D’Arcy Short ने

Untitled 16

शुक्रवार को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के घरेलु क्रिकेट के वनडे कप में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज D’Arcy Short ने अपने नाम कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज किए हैं। बता दें कि डार्सी ने इस मैच में केवल 148 गेंदों में 257 रनों की विस्फोटक पारी खेली है। डार्सी ने इस पारी के दौरान 23 छक्के और 15 चौके मारे हैं।

ये खतरनाक पारी खेली है ऑस्ट्रेलिया के घरेलु वनडे कप के दौरान

98

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट इतिहास में इस तरह से D’Arcy Short के नाम सबसे बड़ी वनडे पारी हो गई है। डार्सी ने अपनी पारी के दौरान क्वींसलैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है। डार्सी शोर्ट नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए थे और आते ही उन्होंने अपने इरादों के बारे में बता दिया था।

257 रने 148 गेंदों में D’Arcy Short ने बनाए हैं

इस ऐतिहासिक पारी में D’Arcy Short ने अपना पहला शतक तो 83 गेंदों में लगाया तो इसके बाद और भी खतरनाक बन गए। केवल 128 गेंद का सामना कर दोहरा शतक जड़ दिया।

यानि शोर्ट ने अपने दूसरे शतक तक पहुंचने के लिए उन्होंने महज 45 गेंदों का ही सामना किया। तो वहीं अगले 50 रन केवल 16 गेंदों में ही पूरे किए। आखिर में शोर्ट 148 गेंदों में 257 रन बनाकर आउट हो गए।

Screenshot 2 51

कोलिन मुनरो के 23 छक्कों के रिकॉर्ड की बराबरी

ऑस्ट्रेलिया के इस प्रतिभाशाली बल्लेबाज ने इस पारी के दौरान 23 छक्के जड़े। इस तरह से उन्होंने एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड की भी बराबरी की। इससे पहले न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो ने एक पारी में 23 छक्कों का रिकॉर्ड बनाया था हालांकि मुनरो ने ये कारनामा प्रथम श्रेणी क्रिकेट में किया था।

तीसरी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली वनडे क्रिकेट में

वहीं वनडे क्रिकेट में D’Arcy Short सबसे बड़ा स्कोर बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर आ गए हैं। इससे पहले इंग्लैंड के एलिस्टर ब्राउन ने 2002 में लिस्ट ए क्रिकेट में 268 रनों की पारी खेली थी तो वहीं भारत के रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल वनडे मैच में श्रीलंका के खिलाफ 2014 में 264 रन बनाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।