IPL में अश्विन का नया कीर्तिमान, बने तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

IPL में अश्विन का नया कीर्तिमान, बने तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

अश्विन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ दो विकेट लेकर रचा इतिहास

38 वर्षीय रविचंद्रन अश्विन ने भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़कर आईपीएल के तीसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में अश्विन ने 48 रन देकर दो विकेट लिए। अब उनके नाम 217 मैचों में 185 विकेट हैं।

38 वर्षीय रविचंद्रन अश्विन स्विंग किंग भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़कर आईपीएल इतिहास में तीसरे सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। मंगलवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान अश्विन ने अपने चार ओवर में 48 रन देकर दो विकेट चटकाए। इन दो विकटों के साथ वो अब तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए है। 

अश्विन इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक 217 मैच खेल चुके है और 29.92 की औसत से 185 विकेट ले चुके हैं। आईपीएल में इस अनुभवी स्पिनर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन 4/34 है। वही दूसरी ओर भुवनेश्वर कुमार इस लीग में अब तक 179 मैच खेलकर 184 विकेट ले चुके है। भुवी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/19 है। रविचंद्रन अश्विन से ऊपर पंजाब किंग्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल है, जो 164 मैचों में 22.83 की औसत से 206 विकेट ले चुके है और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/19 है। वही पूर्व स्पिन गेंदबाज़ पियूष चावला ने इस लीग के 192 मैचों में 26.60 की औसत से 192 विकेट लिए है। 

Ravichandran Ashwin csk 6

मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच हुए मैच की बात करें तो पंजाब ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था। पंजाब के लिए ओपनिंग करने उतरे प्रियांश आर्या ने आईपीएल में अपना पहला शतक जड़ा और अपनी टीम को 219 रन तक पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया। पंजाब किंग्स ने 18 रन से पांच बार के चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स पर जीत दर्ज की।

Priyansh Arya d

प्रियांश को अपनी धुआंधार पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवार्ड मिला। पंजाब तीन जीत और एक हार के साथ आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है वही चेन्नई एक जीत और चार हार के साथ 9वें स्थान पर हैं। 

पॉइंट्स टेबल में इस वक्त दिल्ली कैपिटल्स तीन जीत के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है, वही गुजरात टाइटंस तीन जीत और एक हार के साथ दूसरे स्थान पर है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तीन जीत और एक हार के साथ तीसरे स्थान पर है। 

वानखेड़े में धीमी ओवर गति के कारण RCB कप्तान रजत पाटीदार पर जुर्माना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।