CSK Vs SRH : दीपक चाहर की एक गेंद की वजह से अंपायर को रोकना पड़ा गया था मैच - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CSK vs SRH : दीपक चाहर की एक गेंद की वजह से अंपायर को रोकना पड़ा गया था मैच

NULL

आईपीएल सीजन 11 के पहले क्वालीफायर मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चहर ने अपने एक ओवर में एक ऐसी गेंद फेंकी जिसने बल्लेबाज के साथ फील्ड अंपायर्स को भी हैरान कर दिया। दर्शक यह सोच रहे थे कि यह बॉल नो बॉल है, लेकिन अंपायर्र्सने ऐसा कुछ नहीं किया।

2 472

चाहर की इस गेंद पर सनराइजर्स हैदराबाद के आलराउंडर शाकिब अल हसन तो हैरान ही रह गई। शाकिब गेंद की खूबी की वजह से हैरान नहीं हुए थे बल्कि वह अंपायर के फैसले की वजह से हैरान थे। फील्ड अंपायर्स ने मैच को कुछ देर के लिए रोक दिया था।

3 285

दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के 6वें ओवर में दीपक चाहर ने ‘नकल बॉल’ डालने की कोशिश की, लेकिन गेंद पर नियंत्रण नहीं रख सके और उनके हाथ से गेंद छूट गई।

4 238

दीपक चाहर की ये गेंद शाकिब अल हसन के सिर के काफी ऊपर से होते हुउ सीधे विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धौनी के दस्तानों में समा गई।

6 201

इस गेंद को शाकिब अल हसन ने नो बॉल देने की मांग की, लेकिन अंपायर मराय इरासमस ने इसे डेड बॉल करार दिया। शाकिब के विरोध जताने पर अंपायर्स ने खेल रोक कर डिस्कस किया और अपने फैसले पर कायम रहे।

5 219

दीपक चाहर ने इस मैच की पहली ही गेंद पर शिखर धवन को बोल्ड किया। आईपीएल के 11 सालों के इतिहास में वह पहले बल्लेबाज हैं जो प्लेऑफ में पहली ही गेंद पर आउट हुए हैं। शिखर धवन का प्लेऑफ में रिकॉर्ड बेहद ही खराब रहा है, उन्होंने 9 मैचों में 11 की औसत से सिर्फ 99 ही रन बनाए हैं।

7 175

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।