CSK Vs MI: धोनी ने ऐसा शॉट लगाया की हाथ से फिसला बल्ला, फिर कैच आउट होने से बचे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CSK vs MI: धोनी ने ऐसा शॉट लगाया की हाथ से फिसला बल्ला, फिर कैच आउट होने से बचे

बीते मंगलवार आईपीएल 2019 का पहला क्वालीफायर मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच में खेला

बीते मंगलवार आईपीएल 2019 का पहला क्वालीफायर मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच में खेला गया जिसमें मुंबई ने 6 विकेट से यह मैच अपने नाम करके फाइनल मे जगह बना ली। चेन्नई ने पहले टॉस जीत और मुंबई को गेंदबाजी करने का मौका दिया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 131 रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाए। चेन्नई की पारी पर चल रही थी उस दौरान एक मजेदार वाकया मैदान पर हुआ।

VRP8735

दरअसल धोनी बल्लेबाजी कर रहे थे तो उन्होंने शॉट लगाया तो उनका बल्ला ही हाथ से फिसल कर दूर गिर गया। इस शॉट पर धोनी कैच आउट हो गए थे लेकिन अंपायर ने उन्हें नॉट आउट दे दिया था। अंपायर ने उन्हें नॉट आउट इसलिए दिया था क्योंकि जसप्रीत बुमराह से नो बॉल डाल दी थी। बुमराह गेंदबाजी करते समय बॉलिंग की मार्क लाइन से बाहर आ गए थे।

VRP8956

ऐसा था पूरा मामला

चेन्नई सुपर किंग्स की पारी का आखिरी ओवर मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह डाल रहे थे। वहीं क्रीज पर धोनी बल्लेबाजी कर रहे थे। इस मैच में चेन्नई का स्कोर कुछ खास नहीं बन पाया था यही वजह थी कि धोनी आखिरी ओवर में बड़े शॉट्स लगाना चाहते थे ताकि स्कोर सामानजनक बन सके।

VRP8966

ओवर की पहली गेंद पर धोनी ने शानदार शॉट लगाया लेकिन उनके हाथ से बल्ला ही फिसल गया और बल्ले से लगकर गेंद बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े ईशान किशन ने कैच कर ली। धोनी का कैच पकड़े जाने पर मुंबई इंडियंस जश्न मनाने लगे लेकिन तभी फील्ड अंपायर नीजल लॉन्ग ने बुमराह की इस गेंद को नो बॉल करार दे दिया।

मैच का इस तरह निकला नतीजा

मुंबई के गेंदबाजों ने चेन्नई के बल्लेबाजों के हाथ बांधकर रखे थे। मुंबई की ओर से राहुल ने गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट महज 14 रन देकर लिए तो वहीं क्रुणाल पांड्या ने 21 रन देकर 1 विकेट चटका और जयंत यादव को भी 1 विकेट 25 रन देकर मिला। चेन्नई की तरफ से अंबाती रायुडू ने सबसे ज्यादा नाबाद 42 रन 37 गेंदों में बनाए। इस दौरान अंबाती ने 3 चौके और 1 छक्का जड़ा।

59647340 633417427121793 8969550622630247759 n

इसके अलावा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 37 रन 29 गेंदों में बनाए और इस दौरान 3 छक्केजड़े। अंबाती और धोनी ने 5वें विकेट के लिए दोनों ने 66 रनों की साझेदारी की। वहीं 132 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 71 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को यह मैच जीताया और फाइनल में पहुंचाया।

58411037 1097426007122467 5747249108703902202 n

सुनील गावस्कर की विश्व कप 2019 में भारत नहीं बल्कि ये टीम है सबसे ज्यादा पसंदीदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।