MS Dhoni की मैच फिनिशिंग पारी से CSK के कोच हुए प्रभावित, कह दी बड़ी बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

MS Dhoni की मैच फिनिशिंग पारी से CSK के कोच हुए प्रभावित, कह दी बड़ी बात

मैच फिनिशिंग में धोनी का जलवा, कोच ने की तारीफ

आईपीएल 2025 के 30वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 5 विकेट से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की। यह मुकाबला आखिरी ओवर में खत्म हुआ, जिसमें एमएस धोनी और शिवम दुबे ने टीम को जीत की ओर पहुंचाया।

67fdbfd8c848c chennai super kings captain ms dhoni arranges the field 144358532

मैच में टॉस जीतकर सीएसके ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 166/7 रन बनाए। ऋषभ पंत ने 63 रनों की बेहतरीन पारी खेली। जवाब में सीएसके की शुरुआत दमदार रही। शेख रसीद ने 27 रन बनाए, जबकि रचिन रवींद्र ने भी उपयोगी योगदान दिया। हालांकि, एक समय चेन्नई ने 111 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद एमएस धोनी और शिवम दुबे ने कमान संभाली।

धोनी ने 11 गेंदों में 26 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। वहीं, शिवम दुबे ने 43 रन बनाकर अंत तक टिके रहे। इस साझेदारी के दम पर सीएसके ने 20वें ओवर में जीत दर्ज की और लगातार पांच मैचों से चली आ रही हार का सिलसिला तोड़ा।

6t9ftrioeric simmons

कोच एरिक सिमोन्स का धोनी पर बयान

मैच के बाद पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में सीएसके के बॉलिंग कोच एरिक सिमोन्स ने कहा, “धोनी का प्रभाव हमेशा से रहा है, चाहे वो कप्तान हों या नहीं। उनका शांत स्वभाव और क्रिकेट की गहरी समझ टीम को मार्गदर्शन देती है। वह हमेशा खिलाड़ियों के साथ मजबूत रिश्ता बनाते हैं और यही उनकी सबसे बड़ी खूबी है।” बता दें एमएस धोनी ने अब तक आईपीएल 2025 में 7 मैचों में 43.33 की औसत और 158.33 की स्ट्राइक रेट से 130 रन बनाए हैं। उन्होंने इस सीजन में टीम के लिए सबसे ज्यादा 8 छक्के लगाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।