CSK कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने DRS चूक को बताया हार की वजह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

CSK कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने DRS चूक को बताया हार की वजह

अंपायर के फैसले से नाराज सीएसके कोच फ्लेमिंग

चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने माना कि डेवाल्ड ब्रेविस के डीआरएस चूक ने मैच का रुख बदल दिया। रोमांचक मुकाबले में सीएसके को आरसीबी से दो रनों की हार झेलनी पड़ी। अंतिम ओवरों में डीआरएस विवाद ने टीम की जीत की संभावनाओं को धूमिल कर दिया।

बेंगलुरु, 4 मई (आईएएनएस)। चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने माना है कि डेवाल्ड ब्रेविस से जुड़ा डीआरएस (रिव्यू)  चूकना मैच का निर्णायक मोड़ साबित हुआ। सीएसके को इस रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों दो रनों से हार का सामना करना पड़ा।

चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच खेले गए मैच के अंतिम ओवरों में एक बड़ा डीआरएस विवाद तब हुआ जब डेवाल्ड ब्रेविस के पास एलबीडब्ल्यू के फैसले का रिव्यू करने का समय नहीं था।

सीएसके 214 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। मैच के 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर एनगिडी की फुल टॉस गेंद ब्रेविस के पैड पर लगी। अंपायर ने तुरंत आउट दे दिया। हालांकि, टीवी रिप्ले में साफतौर पर दिखाई दिया कि गेंद लेग स्टंप को मिस कर रही थी।

Dewald Brevis s

आमतौर पर स्क्रीन और स्टेडियम के डिस्पले बोर्ड पर 15 सेकंड का टाइमर शुरू हो जाता है। जिसमें बल्लेबाज के पास डीआरएस लेने का मौका होता है। लेकिन, इस दौरान ऐसा नहीं हुआ।

इस पर जडेजा और ब्रेविस की मैदानी अंपायर नितिन मेनन और मोहित कृष्णदास के साथ बहस हो गई। आखिरकार ब्रेविस को पहली गेंद पर शून्य पर आउट होकर वापस लौटना पड़ा।

Stephen Fleming d

सीएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि मैच के दौरान वह एक महत्वपूर्ण पल था। क्योंकि, हमने दो गेंदों में दो विकेट गंवा दिए। हम मैच में बने हुए थे और लगा रहा था कि हम आसानी से टारगेट चेज कर लेंगे। यह मैच का एक बड़ा क्षण था। ब्रेविस ने समय पर रिव्यू लिया था या नहीं, मुझे ये नहीं पता। जिस वक्त उन्हें आउट करार दिया था वह पिच पर रन के लिए दौड़ रहे थे।

उन्होंने कहा, “जैसे ही आपको आउट दिया जाता है, टाइमर शुरू हो जाता है। हालांकि, खेल को अभी भी पूरा होने में काफी समय लग गया था, और क्या उनके पास डीआरएस लेने के लिए समय समाप्त हो गया था। अंपायर के अनुसार, समय समाप्त हो गया था।”

आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन बनाए। जैकब बेथेल ने 62 और विराट कोहली ने 55 रनों की शानदार पारी खेली।जवाब में, चेन्नई के लिए आयुष म्हात्रे ने 94 और जडेजा ने 77 रन बनाए। लेकिन, वे 211 पर सिमट गए। सीएसके अब अपना अगला मुकाबला बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेलेगी।

–आईएएनएस

चेन्नई पर जीत के बाद RCB कप्तान रजत पाटीदार ने यश दयाल को बताया टीम का मुख्य गेंदबाज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।