कोहली के अभ्यास मैच में टास के समय शार्ट्स पहनने की आलोचना  - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोहली के अभ्यास मैच में टास के समय शार्ट्स पहनने की आलोचना 

सिडनी : भारतीय कप्तान विराट कोहली को यहां चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले क्रिकेट आस्ट्रेलिया एकादश

सिडनी : भारतीय कप्तान विराट कोहली को यहां चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले क्रिकेट आस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच के लिये टास के समय हाफ-पैंट पहनने के लिये क्रिकेट प्रशंसकों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। चार दिवसीय मैच का शुरूआती दिन बारिश की भेंट चढ़ गया था, हालांकि इसे प्रथम श्रेणी का दर्जा नहीं दिया गया है। बीसीसीआई के ट्विटर हैंडल पर टास के समय की फोटोग्राफ पोस्ट की हुई है जिसमें कोहली टास के समय सीए एकादश के कप्तान सैम वाइटमैन के साथ शार्ट्स पहने हुए हैं। प्रशंसकों ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर कोहली के इस कदम की आलोचना की और इसे अपमानजक करार किया। एक ने तो इस बात का भी जिक्र किया कि भारत के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इस साल के शुरू में एशिया कप में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां की आलोचना की थी क्योंकि उन्होंने अपनी कैप उचित तरीके से नहीं पहनी हुई थी।

क्रिकेट को ‘भद्रजनों का खेल’ भी पुकारा जाता है। ट्विटर हैंडल पर वीजी48 ने लिखा, ‘‘विराट कोहली का यह बुरा रवैया दर्शाता है कि वह खेल का और इस विरासत का सम्मान नहीं करता कि बीसीसीआई, आईसीसी और अन्य क्रिकेट सदस्य इसके बारे में ऐसा क्यों सोचते हैं। सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान के एक खिलाड़ी की आलोचना की थी क्योंकि उसने ठीक तरह से कैप नहीं पहनी थी। विराट कोहली क्या दिखाना चाह रहा है। ’’ एक ने लिखा, ‘‘यह शर्मनाक और अपमानजनक है। ऐसा भी समय था जब कप्तान टास के समय ब्लेजर पहना करते थे। यह बर्ताव शर्मनाक है। ’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 − 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।