क्रिकेटर Yuvraj Singh की कंपनी की CEO खूबसूरती और ग्लैमरेस लाइफ देखकर उड़ जायेंगे आपके होश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्रिकेटर Yuvraj Singh की कंपनी की CEO खूबसूरती और ग्लैमरेस लाइफ देखकर उड़ जायेंगे आपके होश

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज Yuvraj Singh कि बल्लेबाजी के सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज Yuvraj Singh कि बल्लेबाजी के सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया दीवानी है। युवराज सिंह ने अपने बल्लेबाजी से क्रिकेट के इतिहास में ऐसी छाप छोड़ी है जिसे कोई भी भूला नहीं सकता है। हमेशा से ही युवराज सिंह काफी मशहूर हस्तियों में से एक रहे हैं।

2 241

Yuvraj Singh ने साल 2007 में टी20 वल्र्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में एक ही ओवर में लगातार 6 छक्के लगाए थे और दुनिया का यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। युवराज सिंह सिर्फ अपने 6 छक्कों की वजह से मशहूर नहीं है बल्कि वह अपनी जिंदगी की एक महत्वपूर्ण लड़ाई के लिए भी जाने जाते हैं।

1कैन्सर जैसी गंभीर बिमारी से Yuvraj Singh ने जीती जंग

Yuvraj Singh ने कैंसर से लड़ाई जीतकर पूरी दुनिया को यह बता दिया कि अगर इंसान में हिम्मत हो तो वह कुछ भी कर सकता है और वह मौत को भी हरा सकता है। युवराज सिंह की इस लड़ाई से पूरी दुनिया को प्रेरित किया है।

2 2इतना ही नहीं युवराज सिंह ने भारत को विश्व कप जीतने में भी अपना पूरा सहयोग किया था। युवराज सिंह अपनी अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दम पर मैन ऑफ द सीरीज बने थे।

3Yuvraj Singh ने “YWC” नाम का क्लाथिंग ब्रैंड में भी खोला है

Yuvraj Singh ने अवपर एक “YWC”  के नाम से क्लोथिंग चेन खोनी है। इसमें “YWC” का मतलब “You We Can” है। बता दें कि युवराज सिंह ने अपने पहले स्टोर का इन्नोग्रश्न अपनी कंपनी की CEO साज्मिन कारा के साथ वाराणासी में किया।

4 1इस इन्नोग्रैश्न के लिये कुछ माहन हस्तियां भीं आयी थीं जैसे कि अमिताभ बचन , दीपिका पदुकोन , फराह खान और काजोल । युवराज सिंह क़े वाराणसी में पैर रखते ही उनके फैंस की भीड़ उमड़ गयी और इसी दौरान वह बचते बचाते रहे , जिससे वह गिरने सें भी बचें ।

1 1“YOU WE CAN” का  NGO भी शुरू किया Yuvraj Singh ने

कैन्सर सें लड़ाई कें बाद Yuvraj Singh ने 2012 में “YOU WE CAN” क़े नाम सें NGO शुरू किया। युव्र युवराज सिंह ने अपनी कंपनी का नाम भी यही रखा है।

1 2और कहा जा रहा हैं की युवराज सिंह जों भी मुनाफा इस कंपनी सें कमाय्गे वह अपने NGO में समर्पण करेगें। इस नेक इरादे क़े साथ इन्होंने अपना यह स्टोर खोला है ।

1 3

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve − seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।