क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां हुईं गिरफ्तार, ससुराल में जबरन घुसकर किया था हंगमा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां हुईं गिरफ्तार, ससुराल में जबरन घुसकर किया था हंगमा

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को विश्व कप 2019 के लिए 15 सदस्यीय टीम में जगह

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को विश्व कप 2019 के लिए 15 सदस्यीय टीम में जगह मिल गई है लेकिन वह एक बार फिर से अपने निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल मोहम्मद शमी के अमरोहा घर में हंगामा हुआ है जिसके चलते वह चर्चा में आ गए हैं। निजी विवाद के चलते काफी लंबे समय से मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां अलग रह रहे हैं। लेकिन रविवार यानी 28 अप्रैल को हसीन जहां अमरोहा में मोहम्मद शमी के घर पहुंची थी।

53668466 2188662017893542 5125295842818785280 n

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार 29 अप्रैल को हसीन जहां को गिरफ्तार किया गया है। शमी के अमरोहा के सहसपुर अलीनगर स्थित घर पर हसीन जहां अपनी बेटी बेबो और उसकी आया के साथ वहां पर पहुंची थीं। मोहम्मद शमी की मां और भाई के साथ हसीन जहां की झड़प हुई थी उसके बाद वह घर में घुस कर एक कमरे में बैठ गईं।

27540254 1660234464069636 5388666468786036676 n

हसीन जहां का घरवालों ने विरोध किया उसके बाद उन्होंने हसीन जहां को घर से निकाल दिया। उसके बाद इस मामले के बारे में पुलिस को बताया गया फिर पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनी और यह मामला देर रात तक चला था।

ये बात कही दोनों पक्षों ने

पिछले साल शमी और हसीन की लड़ाई मीडिया तक आ गई थी। इतना ही नहीं इन दोनों की यह लड़ाई कोर्ट तक भी पहुंच गई थी। हसीन के पक्ष में लोगों ने कहा है कि हसीना अपनी मर्जी से ही ससुराल जा सकती है, कोई उन्हें रोक नहीं सकता है।

29 04 2019 hsaeen jahan 19178105 95542713

दूसरी तरफ शमी के घरवालों ने साफ कहा है कि हसीन का उस घर से अब किसी भी तरह का कोई ताल्लुक नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि अब हसीन जहां का घर शमी के नए घर मुरादाबाद में है वह वहीं जाकर रहें।

shami 4

खबरों की मानें तो मतदान के लिए हसीन जहां अलीनगर आई थी लेकिन तब अपने ससुराल में नहीं गई थीं। इतना ही नहीं दोनों पक्षों ने मारपीट और धक्का-मुक्की के भी आरोप एक दूसरे पर लगाए हैं। वहीं डिडौली थाने के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार ने इस मामले में मीडिया से बात करते हुए कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी।

hasin jahan

पिता ने पशुओं का चारा खाकर बेटी के सपने किये साकार, Gomithi ने गोल्ड लेकर रोशन किया पिता का नाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।