भारतीय टीम के इस विस्फोटक बल्लेबाज़ की दीवानी है क्रिकेटर Mithali Raj - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारतीय टीम के इस विस्फोटक बल्लेबाज़ की दीवानी है क्रिकेटर Mithali Raj

आज के दौर में क्रिकेट खेल को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। भारत में खेलों में सबसे

आज के दौर में क्रिकेट खेल को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। भारत में खेलों में सबसे ऊपर क्रिकेट को रखा गया है। भारत में क्रिकेट से बहुत लोगों के दिल जुड़े हुए हैं।

1 311

क्रिकेट से लगाव होने की पीछे एक यह भी बड़ी वजह है कि भारतीय क्रिकेट टीम में ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हुए है जिन्होंने ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता है। भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता की बात करें तो उसका एक अलग ही स्थान बना हुआ है।

mithali raj cricket 03 01 2017

आज हम आपको भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान Mithali Raj के बारे में बताने जा रहे हैं। मिताली राज भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के इस धाकड़ खिलाड़ी पर फिदा हैं जिसे पूरी दुनिया प्यार करती है।

Mithali Raj ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

mithali6 1459331467 1

भारत देश में क्रिकेट में सिर्फ पुरुषों ने ही नहीं नाम रोशन किया है बल्कि महिलाओं ने भी क्रिकेट इतिहास में कई कारनामें किए हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ी Mithali Raj को तो सब ही जानते हैं। उन्हें किसी परिचय की जरुरत नहीं है।

mithali raj and harmanpreet kaur gettyimages

भारतीय महिला टीम में काफी लंबे समय से मिताली राज खेल रही हैं और वह टीम की कप्तान भी हैं। महिला अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का खिताब भी मिताली राज के नाम पर है।

mithali raj

मिताली राज की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम महिला वल्र्ड कप में फाइनल में पहुंची थी मिताली राज ने क्रिकेट दुनिया में कर्ई अवार्ड भी जीते हैं।

इस भारतीय क्रिकेटर की दीवानी हैं Mithali Raj

03c56a46210ec2effa447cb2176ca878

आपकी जानकारी के लिए बतादें कि Mithali Raj का दिल भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पर आ गया है। मिताली राज सिर्फ अपनी बल्लेबाजी के लिए ही नहीं बल्कि अपनी खूबसूरती के कारण भी जानी जाती हैं। मिताली राज की खूबसूरती पर कर्ई लोग उन पर फिदा भी हैं। मिताली राज के भारत में कर्ई फैन्स हैं जो उकने खेल के दीवाने हैं।

दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बहुत बड़ी फैन हैं Mithali Raj

ar7

Mithali Raj से जब मीडिया में यह सवाल पूछा गया कि उनका पसंदीदा बल्लेबाज कौन है तो उन्होंने काफी ही चौंकाने वाला जवाब देते हुए कहा कि उन्हें विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी को पंसद करती हैं।

mithali raj virat kohli

मिताली राज ने आगे कहा कि मैं सचिन तेंदुलकर की बहुत बड़ी फैन हूं उन्होंने अपने क्रिकेट कैरियर में कर्ई सारी सफलताएं पाई हैं।

untitled 1 1507720231

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।