क्रिकेटर Gautam Gambhir ने RBL बैंक के साथ मिलाया हाथ सेना के बच्चों का उठाएंगे खर्च - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्रिकेटर Gautam Gambhir ने RBL बैंक के साथ मिलाया हाथ सेना के बच्चों का उठाएंगे खर्च

भारतीय क्रिकेटर Gautam Gambhir को देखकर ऐसा लगता है कि 36 साल की उम्र में भी उनकी भारतीय

भारतीय क्रिकेटर Gautam Gambhir को देखकर ऐसा लगता है कि 36 साल की उम्र में भी उनकी भारतीय क्रिकेट टीम में आने की कोई संभावनाएं नहीं नजर आ रही हैं। हाल ही में गौतम गंभीर आर्ईपीएल 11 में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेले थे लेकिन आईपीएल में उनका कुछ खास प्रदर्शन नहीं था।

Gautam Gambhir

आईपीएल 2018 में नहीं रहा Gautam Gambhir का अच्छा प्रदर्शन

Gautam Gambhir

जिसकी वजह से सबको ऐसा लगता है कि Gautam Gambhir को अभी सिर्फ अपने घरेलू क्रिकेट पर ध्यान देनी की आवश्यकता है। हालांकि इन सब चीजों के बावजूद भी गौतम गंभीर देश के बहुत ज्यादा प्रभावशाली लोगों में से एक हैं जो देश के कई मुद्दों पर अपना प्रभाव डालते हैं। खास कर भारतीय सेना को अपना समर्थन देने पर।

Gautam Gambhir देश के सत्य तथ्यों पर रखते हैं अपनी बात

Gautam Gambhir

Gautam Gambhir के ट्विटर से कई ऐसे ट्वीट्स भी आए हैं जिसे देखकर यह पता लगता है कि वह कितने बड़े देशभक्त हैं। हालांकि इन सब चीजों को छोड़कर दें तो ऐसा लगता है कि Gautam Gambhir असली क्रिकेटरों में से एक हैं क्योंकि वह देश के उन तथ्यों पर बोलते हैं जिनपर उनकी देशभक्ति साफ दिखाई देती है। गौतम गंभीर देश की जनता के सामने उन तथ्यों औैर मुद्दों के लिए बोलते हैं जो बिल्कुल सच होते हैं।

Gautam Gambhir ने RBL बैंक के साथ मिलाया हाथ

Gautam Gambhir

हाल ही में भारतीय क्रिकेटर Gautam Gambhir ने RBL बैंक का शांता वल्लुरी के साथ एक साझेदारी की है जिसमें वह शहीद जवानों के बच्चों की जिंदगी को बेहतर बनाने की पूरी कोशिश करेंगे।  किशोरावस्था की लड़कियों के लिए भी कुछ काम इस कार्यक्रम की ओर से किए जाने की उम्मीद है। जो कि देश के कई ऐसे एनजीओ हैं जो इस लक्ष्य को पूरा करने में लगे हुए हैं।

ये रहा Gautam Gambhir का ट्वीट

Gautam Gambhir

Gautam Gambhir आएबीएल बैंक और उनकी सीएसआर के सारे ही पहलों की प्रशंसा कर रहे हैं। गौतम गंभीर ने अपने ट्विटर से शांता वल्लुरी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है।

Gautam Gambhir

गंभीर ने तस्वीर के साथ कैप्शन भी लिखा है कि  “Now @rblbank “Apno Ka Bank” is “Hamara Bank” too. Basking in d reflective glory of the gorgeous @shanta_vallury who is also Head HR, CSR & Internal Branding @rblbank. RBL& GGF will partner to improve lives of martyrs’ children & also work in the program for adolescent girls.”

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।